राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र काला पर जानलेवा हमला, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग - Kota News

कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र काला पर बुधवार को कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल नरेंद्र काला का रामगंजमंडी में प्राथमिक उपचार कर उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं. एसोसिएशन के अधिकारियों ने हमलावरों के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.

Attack on narendra kala,  Ramganjmandi News
नरेंद्र काला पर धारदार हथियारों से हमला

By

Published : Aug 5, 2020, 4:39 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).भाजपा जिला उपाध्यक्ष और कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र काला पर बुधवार को कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद घायल को रामगंजमंडी को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया. काला का रामगंजमंडी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया. एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र काला पर करीब 10 से अधिक लोगों ने हॉकी और धारधार हथियारों से हमला किया है.

नरेंद्र काला पर धारदार हथियारों से हमला

घायल नरेंद्र काला ने बताया कि बुधवार को वे अपने कुदायला कार्यालय के अंदर सोफे पर लेटे हुए थे. तभी अचानक कांच के दरवाजे को खोलकर करीब 10 से ज्यादा लोग आए और मेरे ऊपर हॉकी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पढ़ें-दौसा: अवैध बजरी खनन में लिप्त 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो गिरफ्तार

वहीं, कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला पर हमला की सूचना पर रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह और सीअई हरीश भारती मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे. हमले की सूचना कोटा स्टोन महकमा में भी फैल गई, जिसके बाद कोटा स्टोन के व्यापारी भारी संख्या में रामगंजमंडी अस्पताल पहुंच गए.

कोटा स्टोन एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि नरेंद्र काला पर हमला करने वाले हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. अगर हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे गुरुवार को सड़क पर उतर आक्रोश जताएंगे और आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details