रामगंजमंडी (कोटा).शहर की कृषि उपज मंडी इन दिनों पीले सोने से अट गई है. क्षेत्र में इस बार बारिश लगातार बारिश के चलते सीजन लेट शुरू हुई. लेकिन, फिर भी इस बार सोयाबीन की करीब 15 हजार बोरी की रोजाना आवक हो रही है. इससे मंडी में हर ओर सोयाबीन के ही ढेर नजर आ रहे हैं.
मंडियों में सोयाबीन की बढ़ी आवक वहीं क्षेत्र से सटे मध्यप्रदेश के किसान अपनी फसल रामगंजमंडी ला रहे हैं. अधिकांश किसान खेतों में फसल तैयार कर सीधे इसे मंडी में बेचने ला रहे हैं. किसानों ने इस बार अधिकांश बुवाई सोयाबीन का ही की थी.
कृषि मंडी सचिव जवाहरलाल नगर ने बताया कि अभी अगर हम दो-तीन दिन की बात करें तो मंडी में सोयाबीन की बढ़िया आवक आ रही है. रोज मंडी में सोयाबीन की करीब 15 से 20 हजार बोरी की आवक हुई है. वहीं सोयाबीन के भाव की बात करें तो इस साल इसके अच्छे भाव है. अच्छी सोयाबीन 3700 रुपए बिक रही है. क्वालिटी के दाने के भाव 3750 रुपए तक पहुंच जाता है. इस बार बारिश के चलते अभी भी जमीनों में नमी के कारण क्वालिटी में फर्क पड़ा है.
पढ़ेः राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List
इस साल सोयाबीन के बढ़िया भाव है. इस बार सोयाबीन की आवक देर से शुरू हुई है. पिछले साल की अगर हम बात करते हैं तो 1 से 21 अक्टूबर तक पौने दो लाख की क्विंटल की सोयाबीन की आवक हुई थी. इस साल देखे तो पिछले साल से 60 प्रतिशत ही सोयाबीन की आवक रहेगी.