कोटा.कोटा दक्षिण विधानसभा सीट पर एक बार फिर संदीप शर्मा को जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संदीप शर्मा 11,962 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उनके सामने इस बार भी कांग्रेस की प्रत्याशी राखी गौतम थी, जिन्हें हार मिली है. दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला था. 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम 7534 वोटों से चुनाव हार गई थी, लेकिन इस बार जीत-हार का अंतर और अधिक बढ़ गया है. संदीप शर्मा को 95,393 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम को 83431 वोट मिले हैं. ऐसे में संदीप शर्मा ने राखी गौतम को 11,962 वोटों से हराया है.
कोटा दक्षिण सीट पर भाजपा की लगातार 5वीं जीत :साल 2008 और इस चुनाव के बाद से अब तक यहां पांच चुनाव हुए हैं. इन पांचों चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने ही जीत दर्ज की है. साल 2008 और 2013 में यहां से ओम बिरला भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में इस सीट पर ओम बिरला के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हुआ था, जिसमें पार्टी ने संदीप शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा. इस बार भी भाजपा ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2018 और 2023 में चुनाव हुए हैं. इनमें भी संदीप शर्मा ही जीते हैं. संदीप शर्मा इस सीट को अभेद गढ़ भी कह रहे हैं.