राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: भाजपा विधायक शर्मा ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- कोरोना काल में मंत्री घरों में दुबके रहे - Vaccination figure 100 crore

कोटा में भाजपा नेताओं ने कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर मीडिया से वार्ता की. प्रेस वार्ता में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य में डेंगू से हालात भयावह होते जा रहे हैं. इसके बावजूद गहलोत सरकार काम नहीं कर रही है. चिकित्सा विभाग सोया हुआ है. अस्पतालों में अव्यवस्थाओं से मरीजों की मौत हो रही है.

Kota News , Rajasthan News
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय गहलोत सरकार ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया. कोरोना के पीक में गहलोत सरकार के मंत्री घरों में दुबके

By

Published : Oct 22, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:45 PM IST

कोटा. कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय गहलोत सरकार ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया. कोरोना के पीक में गहलोत सरकार के मंत्री घरों में दुबके रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घर में ही रहे. उन्होंने कहा कि कोटा में डेंगू पैर पसार रहा है. शहर में भयावह स्थिति हो गई है. आईसीयू से लेकर जनरल वार्ड तक मरीजों से ठसाठस भरे हैं लेकिन राज्य सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.

भाजपा ने कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर मीडिया से वार्ता की. प्रेस वार्ता में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग सोया हुआ है.

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा

पढ़ें-जयपुर में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, एसएमएस अस्पताल में 5 मरीजों की गई जान

शर्मा ने कहा कि कोविड-19 में राज्य सरकार ने केवल वाहवाही लूटने का काम किया है. गहलोत सरकार ने केंद्र के कोरोना बजट का उपयोग नहीं किया. अव्यवस्थाओं और ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों ने अपने प्राण त्याग दिए.

गहलोत सरकार पर लगाया विफलता का आरोप

लोगों का लाखों रुपया इलाज में खर्च हो गया. राज्य सरकार कोराना काल में पूरी तरह से विफल रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई. गहलोत सरकार के मंत्रियों ने लोगों की सेवा नहीं की. कोरोनावायरस के बाद डेंगू भयावह हो गया है. राज्य सरकार को डेंगू को रोकने के लिए तत्काल ठोस निर्णय लेना चाहिए.

Last Updated : Oct 22, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details