कोटा. कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय गहलोत सरकार ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया. कोरोना के पीक में गहलोत सरकार के मंत्री घरों में दुबके रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घर में ही रहे. उन्होंने कहा कि कोटा में डेंगू पैर पसार रहा है. शहर में भयावह स्थिति हो गई है. आईसीयू से लेकर जनरल वार्ड तक मरीजों से ठसाठस भरे हैं लेकिन राज्य सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.
भाजपा ने कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर मीडिया से वार्ता की. प्रेस वार्ता में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग सोया हुआ है.
पढ़ें-जयपुर में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, एसएमएस अस्पताल में 5 मरीजों की गई जान