राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के रामगंजमंडी में दुकानदार को नोट में बेहोशी की दवा देकर 14 हजार रुपए लूटे - दुकानदार को नशीली दवा देकर कोटा में लूटा

कोटा में नेशनल हाइवे 52 दरा गांव में एक विदेशी कपल ने अपनी कार रोककर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर गए. जहां दो सौ रुपये में एमरजेंसी लाइट खरीदी. और उस नोट से दुकानदार हैप्पी सलूजा बेहोश हो गए. जिसके बाद दुकान से करीब 14 हजार रुपए लेकर भाग गए

kota- shopkeeper looted 14 thousand rupees giving unconscious medicine note

By

Published : Aug 10, 2019, 6:20 AM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी नेशनल हाइवे 52 के पास दरा गांव में एक विदेशी कपल ने एक दुकानदार को करीब 14 हजार रुपए लेकर भाग गए. बताया जा रहा है कि कपल अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर आए और वहां दो सौ रुपए में एक एमरजेंसी लाइट खरीदे. जिसके बाद वे दुकानदार को दो सौ रुपए का नोट दिया. बताया जा रहा है कि नोट हाथ मे लेते ही दुकान को मालिक को अजीब सी खुशबू उस नोट से आई लगी. जिससे दुकान के मालिक बेहोश हो गया. तभी उस विदेशी कपल ने दुकान के गल्ले से 13 से 14 हजार रुपए निकाले और कार में बैठ रफू चक्कर हो गए.

बेहोशी की दवा देकर 14 हजार रुपए लूटे

ये भी पढ़ें-कौन होगा कांग्रेस अध्यक्ष: पायलट या सिंधिया ?

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक को एक घंटे बाद जब होश आया, तो उसे पूरा माजरा समझ मे आ गया. जिसके बाद दुकान के मालिक ने पास ही पुलिस चौकी पहुंचकर पूरे मामले से अवगत कराया और लिखित रिपोर्ट दी. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. और अपराधी को तलाश रही है.

बता दें कि यह घटना मोड़क थाने के एनएच 52 पर दरा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान लगाने वाले सरदार हैप्पी सलूजा की दुकान में घटी. बताया जा रहा है कि हैप्पी की गुरु इंटरप्राइजेज के नाम से दरा स्टेशन पर दुकान है. हैप्पी का कहना है कि झालावाड़ की तरफ से एक मारुति स्टीम कार उनकी दुकान के सामने आ कर रुकी. कार में अंग्रेज जोड़ा उतरा और उन्होंने एमरजेंसी लाइट खरीदी और दो सौ का नोट दिया. जिसे लेते ही एक अजीब खुशबू से वो सुधबुध खो बैठे. इसी बीच दुकान के गल्ले में से पैसे निकाल कर अंग्रेज कपल कोटा के लिए रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें-सबकुछ ठीक है तो हमें कश्मीर जाने की इजाजत क्यों नहीं दी गई? : वाम नेता

बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस ने रोड को नाकाबंदी की. फिर भी अपराधि अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. जानकारी के अनुसार झालावाड़ की तरफ से एक मारुति स्टीम कार उनकी दुकान के सामने आ कर रुकी. पुलिस का कहना है कि अपराधि को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details