राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः देश की जनता की मांग पर अनुच्छेद 370 हटाया गया- स्पीकर ओम बिड़ला - rajasthan

कोटा में सिंधी समाज के सभा में स्पीकर ओम बिड़ला को सम्मानित किया गया. इस दौरान बिड़ला ने कहा कि देश की जनता 'एक देश एक संविधान' चाहती थी. इसलिए देश के संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाया गया. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में सिंधी समाज की महत्वपूर्ण भुमिका है.

birla saidarticle 370 removed people demand, कोटा न्यूज

By

Published : Aug 18, 2019, 11:00 AM IST

कोटा. जिले में विज्ञान नगर पूज्य सिंधी पंचायत समिति ने शनिवार को चालिहा महोत्सव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सम्मान किया. इस दौरान बिड़ला ने कहा कि विधायक से सांसद बनने में सिंधी समाज का बड़ा सहयोग मिला है.

स्पीकर बिड़ला को सम्मानित करते सिंधी समाज

उन्होंने कहा कि भारत में 'एक संविधान एक देश' हो, यह देश की जनता बरसों से चाह रही थी. उसी कारण देश का एक संविधान बनाने के लिए कानून बनाया गया और देश में सेअनुच्छेद 370 को हटाया गया.

भारत-पाक के विवाद में सबसे ज्यादा अत्याचार सिंधी समाज ने सहा. वे अपना सब कुछ छोड़कर भारत में आए. इस दौरान झूलेलाल मंदिर को बनवाने वाले 21 सदस्यों के चित्रों का अनावरण किया गया. साथ ही कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को भी सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति पदक पाने वाले खीव सिंह भाटी का बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष और सांसद लालवानी ने पंचायत कार्यालय का उदघाटन किया. इसके बाद पदाधिकारियों को सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों में आगे रहे हैं. समाज को उनका बराबर सहयोग मिला है. 2003 में सबसे पहले सिंधी समाज हमें सहयोग किया है. विधायक से सांसद बनने में सिंधी समाज का सबसे बड़ा सहयोग मिला.

यह भी पढ़ें-बालोतरा : मरूगंगा लूणी नदी में जल की आवक... देखने पहुंचे शहरवासी

इस दौरान बिड़ला ने सिंधी समाज के सभा में कहा कि भारत में एक संविधान और एक देश हो, यह देश की जनता बरसों से चाह रही थी. उसी कारण देश का एक संविधान बनाने के लिए कानून बनाया गया और देश में अनुच्छेद 370 को हटाया गया. भारत-पाक के विवाद के सबसे ज्यादा अत्याचार सिंधी समाज ने सहा. वे अपना सब कुछ छोड़कर भारत में आए.

यह भी पढ़ें-थार एक्सप्रेस रद्दः सरहद के लोगों की PM मोदी से गुहार...पाक में फंसे रिश्तेदारों को स्वदेश लाने का करें इंतजाम

कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पहली बार ऐसा लोकसभा अध्यक्ष मिला है. जिन्होंने सभी सांसदों को बोलने का मौका दिया. इस लोकसभा में बहुत सारे नए सांसद चुन कर आए हैं. वहां की स्थिति भी नर्सरी क्लास की तरह है. जहां नए बच्चे बहुत मस्ती करते हैं.

नए सांसदों को भी पता होता है कि उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन इसके बाद भी लोकसभा अध्यक्ष ने सब को बोलने दिया. किसी ने गलत बात की तो उसे समझाया. पहली बार देख रहा हूं कि उनकी आवाज पर विपक्ष का सांसद भी चुप हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details