कोटा. जिले में विज्ञान नगर पूज्य सिंधी पंचायत समिति ने शनिवार को चालिहा महोत्सव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सम्मान किया. इस दौरान बिड़ला ने कहा कि विधायक से सांसद बनने में सिंधी समाज का बड़ा सहयोग मिला है.
उन्होंने कहा कि भारत में 'एक संविधान एक देश' हो, यह देश की जनता बरसों से चाह रही थी. उसी कारण देश का एक संविधान बनाने के लिए कानून बनाया गया और देश में सेअनुच्छेद 370 को हटाया गया.
भारत-पाक के विवाद में सबसे ज्यादा अत्याचार सिंधी समाज ने सहा. वे अपना सब कुछ छोड़कर भारत में आए. इस दौरान झूलेलाल मंदिर को बनवाने वाले 21 सदस्यों के चित्रों का अनावरण किया गया. साथ ही कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को भी सम्मान किया गया.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति पदक पाने वाले खीव सिंह भाटी का बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष और सांसद लालवानी ने पंचायत कार्यालय का उदघाटन किया. इसके बाद पदाधिकारियों को सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों में आगे रहे हैं. समाज को उनका बराबर सहयोग मिला है. 2003 में सबसे पहले सिंधी समाज हमें सहयोग किया है. विधायक से सांसद बनने में सिंधी समाज का सबसे बड़ा सहयोग मिला.