सांगोद (कोटा). कोटा ग्रामीण देवलीमांझी थाना पुलिस ने शनिवार को एक इनामी हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.
पढ़ें- सिरोही में आबकारी विभाग की कार्रवाई...1880 पेटी शराब बरामद
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि थाना देवली मांझी की ओर से रविवार को गरडाना निवासी हार्डकोर बदमाश मुख्तयार हुसैन (25) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देशी 12 बोर कट्टा और दो जिन्दा कारतूस भी जब्त किया है. बदमाश पर लूट, डकैती, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित कई मामले कोटा संभाग के विभिन्न थानों दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी पर 5000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ है.
शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की 5-6 लोग कालीसिंध नदी के किनारे जंगल में लूट और डकैती करने की तैयारी में है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां 5-6 व्यक्ति मौजूद था, जो पुलिस की गाड़ी की देख भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.