कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्राओं से पास करने की एवज में अस्मत मांगने के मामले में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार, स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल और ईशा यादव न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं. तीनों को कोटा सेंट्रल जेल में रखा गया है. न्यायालय में गिरीश परमार और अर्पित अग्रवाल की तरफ से एक जमानत अर्जी लगी हुई थी, वही एक जमानत अर्जी अर्पित अग्रवाल की तरफ से भी लगी हुई थी. इन दोनों जमानत अर्जी पर एससी-एसटी कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.
अब अगली सुनवाई (21 अप्रैल) तक आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में ही रहेंगे. विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि 47 वर्षीय एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और 22 वर्षीय स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल की जमानत अर्जी 20 फरवरी को लगाई गई थी. जिसमें धारा 167 2 ए के तहत जमानत मांगी गई थी. आरोपियों की ओर से बताया गया कि चालान पेश करने में पुलिस ने 60 दिन से ज्यादा की देरी कर दी गई है. ऐसे में दोनों आरोपियों के लिए जमानत का लाभ मांगा गया था.