कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU Case) में पास करने के एवज में छात्राओं के अस्मत मांगने के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि परमार जिन स्टूडेंट्स पर मेहरबान रहता था, उन्हें परीक्षा में बिना कुछ लिखे भी पास कर देता था. ये पूरा खेल लंबे समय से चल रहा था. फिलहाल, इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के निलंबित एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और छात्र अर्पित अग्रवाल पुलिस रिमांड में है.
पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरीश परमार के घर पर मंगलवार (RTU Associate Professor Case) को तलाशी ली गई. यहां पर फाइनल ईयर के सातवें सेमेस्टर की मिड टर्म एग्जाम की 32 कॉपियां मिली हैं. इनमें कई कॉपियां खाली थी. उनमें स्टूडेंट्स ने कुछ नहीं लिखा था, लेकिन कॉपी पर स्टूडेंट्स को नंबर दिए हुए थे. इस मामले में पहले यह भी सामने आ चुका है कि गिरीश परमार अपने कुछ चहेते स्टूडेंट्स से पेपर सेट करवाता और कॉपियां भी चेक करवाता था. कुछ छात्राओं को पहले फेल कर दोबारा पास करने की एवज में उनसे अस्मत मांग रहा था.
पढ़ें. आरटीयू मामला: स्टूडेंट ही सेट कर रहे थे एग्जाम पेपर, 3 दिन बढ़ी पुलिस रिमांड
अपने चेंबर में नहीं बैठता था परमार :निलंबित एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को भी अन्य फैकल्टी (Girish Parmar used to give marks on Blank Copies) की तरह ही एक कमरा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एलॉट किया हुआ था, लेकिन वो इस चेंबर में कभी नहीं बैठता था. वर्तमान में इस कमरे के बाहर गिरीश परमार की नेमप्लेट को भी किसी ने तोड़ दिया है. कमरे को देखकर ऐसा लगता है कि कमरे का ताला ही कई महीनों से नहीं खुला हो. दरवाजे की कांच से कमरे में रखे फर्नीचर से लेकर टेबल पर जाले और धूल दिखती है. हालांकि, पुलिस अपनी तहकीकत में इसके कमरे को भी खुलवा सकती है. गिरीश परमार अपने अन्य साथियों के चेंबर में ही जाकर बैठ जाता था. कुछ लोगों के साथ उसके दोस्ती के चर्चे भी पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में हैं, जिनके साथ में वो नजर आता था.