राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः RPF ने ई-टिकट दलाल को दबोचा, 20.42 लाख के टिकटों का रिकॉर्ड जब्त - राजस्थान न्यूज

रेलवे सुरक्षा बल कोटा की अपराध शाखा की टीम ने ट्रेवल्स एजेंसी चलाने वाले एक दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 1024 टिकटों का रिकार्ड बरामद किया है. जिसकी कीमत 20 लाख 42 हजार रुपए बताई जा रही है.

rajasthan news, कोटा न्यूज
ई-टिकट दलाल गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 10:55 AM IST

कोटा.कोरोना संक्रमण के दौर में टिकट दलाल सक्रिय हैं. ऐसे में कोटा रेलवे सुरक्षा बल ने एक ट्रेवल्स एजेंसी पर छापामार कार्रवाई कर ई-टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी.

ई-टिकट दलाल गिरफ्तार

कोरोना काल मे रेलवे विभाग अभी गिनी-चुनी ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है. ऐसे में टिकट दलाल सक्रिय हैं. ऐसे में RPF लगातार टिकट दलालों पर कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा को सूचना मिली कि डडवाड़ा क्षेत्र में एक टिकट दलाल ई-टिकटों की दलाली कर रहा है. इस पर RPF की अपराध शाखा के एएसआई राजीव खरब मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने जगदंबा ट्रेवल के संचालक संजय नगर निवासी हसन खान को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1024 टिकटों का रिकार्ड बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें.अलवर: ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

वहीं आरपीएफ ने जांच में मिलें तीन टिकट आगामी तारीख के हैं. दो टिकट कोटा से मुंबई की यात्रा के हैं. आरपीएफ ने वहां से कंप्यूटर, प्रिंटर, CPU सहित अन्य उपकरण जब्त किए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आरपीएफ पोस्ट के सुपुर्द कर दिया गया है. जिसे रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

अलवर शहर की एनईबी थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल और एक बोलेरो कार भी बरामद की है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details