रामगंजमंडी (कोटा).नेशनल हाईवे 52 दरा गांव से कोटा की ओर जाने वाले हाइवे पर बने रेलवे फ्लाईओवर पर टैंकर के फसने से कोटा - झालावाड़ मार्ग पर जाम लग गया.जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर मंडाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस मार्ग पर तकरीबन एक घण्टे तक जाम लगा रहा.
कोटाः NH-52 पर फसा टैंकर...एक घंटे तक कोटा-झालावाड़ मार्ग रहा अवरुद्ध - National Highway 52 traffic
नेशनल हाईवे 52 दरा गांव से कोटा की ओर जाने वाले हाइवे पर बने रेलवे फ्लाईओवर पर सड़क किनारे टैंकर के फसने से कोटा - झालावाड़ मार्ग पर एक घण्टे तक जाम लगा रहा. जिस वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
![कोटाः NH-52 पर फसा टैंकर...एक घंटे तक कोटा-झालावाड़ मार्ग रहा अवरुद्ध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4471347-thumbnail-3x2-kota.jpg)
Kota Jhalawar road blocked,कोटा झालावाड़ मार्ग अवरुद्ध
नेशनल हाईवे 52 पर सड़क किनारे फसा टैंकर
पढ़ें: दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को सरकार देगी सहायता उपकरण
वहीं तीन क्रेनों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को बाहर निकाला गया. इस दौरान जाम में फसे वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वही टेंकर को निकालने के बाद नेशनल हाईवे 52 पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की गई. तब जाकर जाम में फसे यात्रियों ने राहत की सांस ली.