इटावा (कोटा).जिले के सुलतानपर क्षेत्र के दौरे पर शुक्रवार को कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ रहे. इस दौरान आईजी रविदत्त गौड़ ने सुल्तानपुर, कैथून और दीगोद थाना क्षेत्र की विजिट करके थाना अधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ बैठक की. इस दौरान क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन का संपूर्ण रूप से सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए.
साथ ही 24 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को गंभीरता से लेकर इसकी पूर्ण पालना करवाने हेतु बीट कांस्टेबलों को जिम्मेदारी देते हुए कोटा रेंज आईजी ने कहा कि बीट कांस्टेबल की जिम्मेदारी है. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण रुप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएं. इस दौरान दीगोद थाने के छिपड़दा बीट कांस्टेबल आसाराम को 1100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.