राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : 20 साल से फरार चल रहे धनिया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थें

कोटा के रामगंजमंडी पुलिस ने 20 वर्ष से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल को बारां के अन्ता से गिरफ्तार कर लिया है. इस पर धनिया की 300 बोरी चोरी करने का आरोप है.

kota news, कोटा की खबर

By

Published : Nov 6, 2019, 4:43 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में 20 वर्ष से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल को रामगंजमंडी थाना के पुलिस ने बारां के अन्ता से गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरुद्ध 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा ने कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह के माध्यम से करीब 300 बोरी धनिया रामगंजमंडी से भर कर महाराष्ट्र भेजा था. परन्तु हुकम सिंह ट्रक और माल सहित गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा. इसके बाद रामगंजमंडी थाना में प्रकरण दर्ज अभियुक्त और माल की तलाश की जा रही थी.

धनिया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थें

इस मामले के बारे में रामगंजमंडी थाना उप निरीक्षक देशराज ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने उसके ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह को करीब 300 बोरी धनिया रामगंजमंडी से भर कर महाराष्ट भेजा था. परन्तु हुकम सिंह ट्रक और माल सहित नहीं पहुंचा. इसके बाद रामगंजमंडी थाना में प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त और माल की तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- आपणी सरकार: उदयपुर भाजपा में महापौर पद को लेकर जुबानी जंग... जीएस टांक ने कहा- मेयर क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकता हूं

वहीं, कुछ दिन बाद ट्रक झालावाड़ में मिल गया, परंतु 50 बोरी धनिया नहीं मिला. इसके बाद अपराधी के विरूद्व जुर्म प्रमाणित होने पर 299 द0प्र0स0 में चालान न्यायालय में पेश किया गया और कार्रवाई कर उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के सुपरविजन में पुलिस टीम ने 20 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी हुकम सिंह को बारां के अन्ता से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details