कोटा. कोटा उत्तर विधानसभा से चुनाव परिणाम आ गया है. इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीत गए हैं. सबसे पहले कोटा जिले में कोटा उत्तर का ही परिणाम घोषित किया गया है. शांति धारीवाल के सामने भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रहलाद चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में 20 राउंड की मतगणना हुई. जिसमें प्रहलाद गुंजल को 92413 वोट मिले. वहीं शांति धारीवाल को 94899 वोट मिले. इसके बाद फाइनल काउंटिंग में शांति धारीवाल 2486 वोट से जीत गए हैं.
सबसे पहले मतगणना नदी पार क्षेत्र की शुरू हुई थी. जिसमें प्रहलाद गुंजल ने 8500 वोट से लीड ली. इसके बाद यह घंटाघर और रामपुर इलाके की मतगणना हुई. जिसमें प्रहलाद गुंजल 9000 वोट से पीछे गए थे. बाद में वापस बराबरी करते हुए सिविल लाइंस, नयापुरा, खेड़ली फाटक व स्टेशन और अन्य इलाकों की मतगणना हुई. जिसमें शांति धारीवाल की लीड बराबर हो गई. अंत में पटरी पार और अन्य इलाकों में मतगणना हुई. जिनमें गुंजल कुछ वोट से पीछे गए.