कोटा.राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसी के साथ 30 साल से चली आ रही परिपाटी को बरकरार रखते हुए जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता का सिरमौर बनाया है. वहीं, कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने जीत दर्ज की है. राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता से बेदखली के सवाल पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सांप्रदायिकता के जहर में लोग बह गए. इसी के चलते उनकी जीत का अंतर कम हुआ है. कांग्रेस भी सत्ता से इसी कारण बाहर हुई है.
योजनाएं लागू करने के लिए बनाएंगे दबाव : धारीवाल ने कहा कि इस सांप्रदायिकता के माहौल में कड़ा संघर्ष रहना ही था. जिस तरह से सांप्रदायिकता का जहर घोला गया है, सेकुलर फोर्सेज की जीत हुई है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि सरकार पर दबाव बनाएं कि हमारे शासन में चालू हुई योजनाओं को सरकार बंद नहीं करें, उन्होंने लगातार चलाएं. राजस्थान की नई सरकार ऐसा नहीं करेगी तो कांग्रेस सड़कों पर आकर संघर्ष करेगी.