कोटा. प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने गुरुवार को आरटीओ निरीक्षक को ट्रकों से अवैध वसूली करते पकड़ा था, जिसे निलंबित भी कर दिया गया है. लेकिन शुक्रवार को जिले में एक दूसरा मामला देखने को आया. इसमें पुलिस बस को रुकवा कर अवैध वसूली कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने बस में बैठे-बैठे ही पुलिस का पैसे लेते का वीडियो बना लिया. उसके बाद पहले तो पुलिस ने बस कंडक्टर पर नाराजगी दिखाई. इसके बाद उसका चालान काट दिया.
जानकारी के अनुसार कोटा से सुल्तानपुर रोड पर चलने वाली मंसूरी ट्रैवल की बस को आज दीगोद पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास रुकवा दिया. पुलिस से मिलने पहुंचे कंडक्टर से अवैध राशि की मांग की. इसके बाद कंडक्टर ने पुलिस की डिमांड पर राशि भी जेब से निकाल कर दे दी. इस दौरान बस में बैठे हुए एक व्यक्ति ने पुलिस का पैसा लेते हुए वीडियो बना लिया, जिसे पुलिस कार्मिकों ने भी देख लिया.