राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया मारपीट का आरोपी, पीड़ित दहशत में जीने को मजबूर - कोटा पुलिस

कोटा में पुलिस ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े लोगों से जबरन चंदा वसूली के नाम पर मारपीट करने के आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. साथ ही इस दौरान आरोपी पीड़तों को लगातार फोन कर डरा धमका भी रहा है. इससे पीड़ित काफी दहशत में है. पीड़ित ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालकों के मुताबिक आरोपी खुद को एक स्थानीय नेता बताता है.

मारपीट का आरोपी, Kota News
कोटा में पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया मारपीट का एक आरोपी

By

Published : Jul 21, 2020, 6:57 PM IST

कोटा. जिले के अनंतपुरा थाना इलाके में ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े लोगों से होली के दौरान जबरन चंदा वसूली के नाम पर मारपीट करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. साथ ही इस दौरान वो पीड़तों को लगातार फोन कर डरा धमका भी रहा है. इससे पीड़ित काफी दहशत में है.

पीड़ित ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालकों के मुताबिक आरोपी खुद को एक स्थानीय नेता बताता है और होली के नाम पर जबरन चंदा वसूली करने आया था. इस दौरान उसने कर्मचारियों से मारपीट और तोड़फोड़ की थी. इस मामले में अनंतपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया. लेकिन, पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की.

कोटा में पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया मारपीट का एक आरोपी

पढ़ें:बड़ा हादसाः बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत

पीड़ित ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक ने बताया कि 10 मार्च को होली के मौके पर कर्मचारी ओर रिश्तेदार छत पर होली खेल रहे थे. वहीं, कांग्रेस नेता मारुभाट होली का चंदा मांगने आया. चंदा नहीं देने पर थोड़ी देर में ही कुछ साथियों के साथ वापस आया और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगा, जिससे एक कर्मचारी की आंख में चोट लगने से वो घायल हो गया. साथ ही दुकान के आगे लगे शीशे तक तोड़ दिए और गाली-गलौच करता रहा. जब उससे बात करने पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट पर उतारू हो गया.

उन्होंने बताया कि कर्मचारी का इलाज करा दिया गया, लेकिन ज्यादा चोट लगने से उसकी एक आंख नहीं काम कर रही. साथ ही वो काम छोड़ कर चला गया. वहीं, हमारा परिवार भी दहशत में है. पीड़ित ने बताया कि उसका आतंक इतना बढ़ गया था कि परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा. साथ ही इस मामले में अनंतपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया. एफआईआर के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी

इस मामले में एफआईआर के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस भी अब सवालों के घेरे में आती जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े राजनेता का नजदीकी है, इस कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही. वहीं, पीड़ित इस मामले को लेकर एसपी और आईजी से भी मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details