कोटा.शहर के नयापुरा थाना इलाके में किशोर सागर तालाब में 4 दिसंबर को एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला था. उसके शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को 5 दिसंबर को सौंप दिया था. इस मामले में परिजन लगातार नाबालिग लड़की की हत्या की बात कह रहे थे. कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने घटना के दो सप्ताह बाद मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता करेंगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस संबंध में कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी से बात की थी, जिसके बाद ही उन्होंने यह कार्रवाई की है.
एसपी शरद चौधरी का कहना है कि मृतका की मां ने मामले की जानकारी बुधवार को दी थी, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. नयापुरा थाने को निर्देशित किया है कि इस मामले में मर्ग की जगह हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए. नाबालिग अनुसूचित जनजाति समुदाय से थी, ऐसे में एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी प्रकरण में जोड़ी जाए. मामले की जांच एससी एसटी एक्ट के पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल को सौंपी गई है. वहीं, नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़ दिया गया था. इसके बाद गुरुवार को कोटा शहर एसपी कार्यालय पर मीणा समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.