कोटा.जिले केआरके पुरम थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 165 किलोग्राम गांजा पकड़ा है, जो कि लाखों रुपए कीमत का बताया जा रहा है. एसओजी और एटीएस की सूचना पर पहुंची कोटा पुलिस ने नयागांव आपके पास हैंगिंग ब्रिज के पहले एक ट्रक को रुकवाया. जिसके अंदर अमचूर के बोरों के साथ में गांजा भरा हुआ था. इसमें भीलवाड़ा के रायला निवासी ट्रक चालक सूरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:BREAKING : कोटा एसओजी की बड़ी कार्रवाई, तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 2 क्विंटल गांजा पकड़ा
आरकेपुरम थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि एसओजी और एटीएस की टीम से उन्हें सूचना मिली थी कि गांजे का अवैध परिवहन एक ट्रक से किया जाएगा. इस सूचना के बाद उन्होंने नयागांव नाचे के नजदीक फोर लाइन हाईवे पर नाकेबंदी की. तभी झालावाड़ की तरफ से एक ट्रक भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था, जिसे रुकवाया गया. जांच में पहले कट्टों के अंदर अमचूर भरा हुआ मिला, जो कि उसने भीलवाड़ा की तरफ ले जाना बताया. लेकिन सूचना एसओजी, एटीएस की थी. ऐसे में पूरे ट्रक की जांच की गई। अमचूर के बोरों के बीच में चार कट्टों के अंदर 165 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था.
पढ़ें:कोटा: संदिग्ध अवस्था में मगरमच्छ मिला मृत, वन विभाग को अंदेशा लोगों ने मारा