राजस्थान

rajasthan

एसओजी और एटीएस की सूचना पर कोटा शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 165 किलो गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा

By

Published : Jun 10, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:44 PM IST

कोटा के आरके पुरम थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 165 किलोग्राम गांजा पकड़ा है, एसओजी और एटीएस की सूचना पर पहुंची कोटा पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के गांजे समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा एसओजी , कोटा एटीएस , kota news,  भीलवाड़ा आरके पुरम थाना, rajasthan news
कोटा पुलिस ने 165 किलो गांजे समेत आरोपी को पकड़ा

कोटा.जिले केआरके पुरम थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 165 किलोग्राम गांजा पकड़ा है, जो कि लाखों रुपए कीमत का बताया जा रहा है. एसओजी और एटीएस की सूचना पर पहुंची कोटा पुलिस ने नयागांव आपके पास हैंगिंग ब्रिज के पहले एक ट्रक को रुकवाया. जिसके अंदर अमचूर के बोरों के साथ में गांजा भरा हुआ था. इसमें भीलवाड़ा के रायला निवासी ट्रक चालक सूरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

165 किलो गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा

पढ़ें:BREAKING : कोटा एसओजी की बड़ी कार्रवाई, तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 2 क्विंटल गांजा पकड़ा

आरकेपुरम थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि एसओजी और एटीएस की टीम से उन्हें सूचना मिली थी कि गांजे का अवैध परिवहन एक ट्रक से किया जाएगा. इस सूचना के बाद उन्होंने नयागांव नाचे के नजदीक फोर लाइन हाईवे पर नाकेबंदी की. तभी झालावाड़ की तरफ से एक ट्रक भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था, जिसे रुकवाया गया. जांच में पहले कट्टों के अंदर अमचूर भरा हुआ मिला, जो कि उसने भीलवाड़ा की तरफ ले जाना बताया. लेकिन सूचना एसओजी, एटीएस की थी. ऐसे में पूरे ट्रक की जांच की गई। अमचूर के बोरों के बीच में चार कट्टों के अंदर 165 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था.

पढ़ें:कोटा: संदिग्ध अवस्था में मगरमच्छ मिला मृत, वन विभाग को अंदेशा लोगों ने मारा

ट्रक पूरी तरह से खचाखच अमचूर से भरा हुआ था. ऐसे में उसे खाली करवाने में भी काफी समय पुलिस की टीम को लगा. गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने ड्राइवर भीलवाड़ा के रायला निवासी सूरज को हिरास्त में लेकर ट्रक को जप्त कर लिया है. इसके अलावा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

इस कार्रवाई के दौरान एसओजी और एटीएस की टीम भी मौंके पर मौजूद रही. लेकिन पूरी कार्रवाई को पुलिस ने ही अंजाम दिया. आरोपी सूरत से पूछताछ की जा रही है कि वह गांजे को कहां पर लेकर जा रहा था. साथ ही जो गांजा जप्त किया गया है उसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी जा रही है.

भीलवाड़ा के अय्यूब के नाम होना था सप्लाई

आरकेपुरम थाना अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक यह माल भीलवाड़ा सप्लाई करने जा रहा था, जो कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ट्रक में लोड किया गया था. इसको लोड करने के लिए भी भीलवाड़ा के अय्यूब के लोग ही जगदलपुर आए थे और गांजा लोड कर वापस चले गए. पुलिस अब अय्यूब की तलाश में जुट गई है. अवैध गांजे की तस्करी के मामले में जयपुर एसओजी और एटीएस को सूचना मिली थी, जिसके बाद जयपुर एसओजी और एटीएस ने अजमेर एसओजी और एटीएस के पुलिस निरीक्षक रोडमल को कोटा भेज दिया. उन्हीं के निर्देशन में कोटा शहर की आरकेपुरम थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details