कोटा.शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से तस्करी कर रहा था. साथ ही उसके पास से जो स्मैक पकड़ी गई है, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही इस स्मैक को बेचने वालों के जरिए हजारों लोगों तक नशा पहुंचाया जाता है.
गुमानपुरा थाने के एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के पीछे एक व्यक्ति स्मैक लेकर जा रहा है. ऐसे में दबिश देते हुए थाना क्षेत्र के ही स्वामी विवेकानंद स्कूल के पीछे रहने वाले इंसाफ अली उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि गब्बर से ही छोटे स्मैक बेचने वाले 1 से 5 ग्राम तक लेकर जाते हैं और उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का काम करते हैं. एक छोटी पुड़िया 150 रुपए में बेची जाती है.