कोटा.जिले के इटावा थाना क्षेत्र के बंबुलिया गांव में गत 27 मई अलसुबह अपने मकान में मृत मिली 45 वर्षीय महिला संतरा बाई की मौत के मामले में इटावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Kota police arrested son for killing her mother) है.
इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार गत 27 मई अलसुबह बंबुलिया खुर्द गांव में 45 वर्षीय महिला अपने घर में मृत मिली थी. उसके पुत्र ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया था. रिपोर्ट में सामने आया कि मृतका के गले पर नाखून के निशान हैं और उसके गले की हड्डी टूटी हुई है. इस पर पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल की.