राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Killer son arrested : शराब के नशे में बेटे ने ही घोंट दिया था मां का गला, हुई मौत, आरोपी पुत्र गिरफ्तार - Kota police arrested son for killing her mother

इटावा में 45 वर्षीय महिला की मौत के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया (Kota police arrested son for killing her mother) है. पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे ने अपनी मां की हत्या करना कबूल लिया है. उसने शराब के नशे में अपनी मां का गला घोंट कर हत्या कर दी थी.

Kota police arrested son for killing her mother
शराब के नशे में बेटे ने ही घोंट दिया था मां का गला, हुई मौत, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2022, 5:09 PM IST

कोटा.जिले के इटावा थाना क्षेत्र के बंबुलिया गांव में गत 27 मई अलसुबह अपने मकान में मृत मिली 45 वर्षीय महिला संतरा बाई की मौत के मामले में इटावा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Kota police arrested son for killing her mother) है.

इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार गत 27 मई अलसुबह बंबुलिया खुर्द गांव में 45 वर्षीय महिला अपने घर में मृत मिली थी. उसके पुत्र ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया था. रिपोर्ट में सामने आया कि मृतका के गले पर नाखून के निशान हैं और उसके गले की हड्डी टूटी हुई है. इस पर पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल की.

पढ़ें:Bansur Woman Death Case : महिला की मोटरसाइकिल से गिर कर हुई मौत, बेटे ने बताया हत्या, जानिए पुलिस ने कैसे खोला मामला

थाना अधिकारी ने बताया कि मृतका के छोटे बेटे ने इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. मामले में आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपनी मां की शराब के नशे में गला घोटकर हत्या कर दी थी. आपको बता दें मृतका का बड़ा पुत्र जोधराज दुष्कर्म के मामले में गत दिनों ही जेल गया था. उसके बाद से ही मृतका अवसाद में थी. जिसके चलते किसी तरह अनहोनी की घटना को लेकर परिजनों ने आशंका जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details