कोटा. जिले की रामपुरा कोतवाली थाना पुलिस ने मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे गुरुवार को कोविड रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
रामपुरा कोतवाली थाने के एएसआई उदयलाल ने बताया कि 31 अगस्त थाने में रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में रहने वाली एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. मूक-बधिर होने के कारण युवती आरोपी का नाम नहीं बता पा रही थी. जिसकी वजह से पुलिस को आरोपी की तलाश करने में काफी दिक्कतें आ रही थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए मूक-बधिर स्कूल के टीचर को बुलवाया. उसके बाद सांकेतिक तरीके से टीचर से उस युवक का नाम और पते का पता लगाया गया.