राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़कों पर स्टंट करते बाइकर्स पर कार्रवाई, 14 वाहन जब्त - Rajasthan hindi news

:पुलिस ने पॉवर व मोडिफाईड बाइक चलाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह युवा सड़कों पर स्टंट दिखाते थे। अचानक हुई कार्रवाई से युवा बाइक छोड़ भागे। जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक 14 बाइक्स को जप्त कर लिया है। इन बाइक में अधिकांश मॉडिफाई की हुई है। जिनके जरिए सड़कों पर साइलेंसर के जरिए पटाखे चलाने से लेकर अलग-अलग तरह के स्टंट दिखाए जा रहे थे.

bikers doing stunts on the road
bikers doing stunts on the road

By

Published : Mar 27, 2023, 4:10 PM IST

कोटा. शहर पुलिस ने बाइक से सड़कों पर स्टंट दिखाने वाले बाइकर्स के खिलाफ अभियान चला रखा है. बाइक पर स्टंट दिखाने के चक्कर में अक्सर हादसे हो रहे हैं जिले लेकर पुलिस सख्त हो रही है. पुलिस ऐसे बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. स्टंट दिखाते बाइकर्स को घेरकर पुलिस ने पकड़ना शुरू किया तो कई सारे युवक वाहन छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने एक के बाद एक 14 बाइक्स को जब्त कर लिया है.

पकड़ी गईं ज्यादातर मॉडिफाइड पावर बाइकें हैं. जो तेज आवाज और स्पीड के साथ चलती हैं. इन बाइकों पर युवा रात में अधिकतर स्टंट दिखाते नजर आते हैं. एकाएक हुई कार्रवाई से यह बाइकर्स भी सकते में आ गए हैं. पुलिस का साफ कहना है कि इस तरह के बाइक चालकों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. अनंतपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद मीणा ने बताया कि एसपी कोटा शहर ने भी आदेश दिया हुआ है कि बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू की गई दर्जन भर से अधिक बाइकर्स पर शिकंजा कसा गया है. इनमें 14 बाइक को जब्त किया गया है.

पढ़ें.Alwar Police Action : पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश देकर 415 लोगों को पकड़ा, बानसूर से 54 गिरफ्तार

मौके पर बाइक छोड़कर छोड़ भागे बाइकर्स
जितनी भी और बाइक्स पकड़ी गई हैं उनके चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन का मिलान किया जाएगा. साथ ही इन सभी वाहन चालकों से इनके रजिस्ट्रेशन की कॉपी भी मंगाई गई है. ऐसे में अगर इन वाहनों में कोई संदिग्ध या चोरी का वाहन मिलता है, तो उसी हिसाब से भी पुलिस कार्रवाई करेगी. कुछ युवाओं को स्टंट करते हुए पकड़ा है, उनमें से अधिकांश बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए. जुर्माना जमा कराने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details