रामगंजमंडी (कोटा).देश मे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे है. प्रशानिक अधिकारी कोरोना से जनता को बचाने के लिये सरकार के की ओर से दिए जा रहे निर्देशों की पालना करवाने लगे है. लेकिन रामगंजमंडी क्षेत्र के कुदायला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सरकार की ओर से दिए गए आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आए. शुक्रवार को पीईओ सत्यप्रकाश जोशी ने अपने क्षेत्र में आने सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मीटिंग बुलाई. मीटिंग में सभी शिक्षकों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था लेकिन पीईओ ने मास्क नहीं लगाए थे.
बता दें कि सरकार की ओर से यह आदेश है कि कोई भी संस्था इस प्रकार बैठक नही कर सकता. लेकिन पीईओ की बुलाई गई इस बैठक में तकरीबन 40 शिक्षक नजर आए. साथ ही ये शिक्षक सोशल डिस्टेंस की पालन भी करते नजर नहीं आए. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता ने मामले से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा से जानकारी ली. जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रकार बैठक लेना शिक्षा विभाग का कोई आदेश नहीं है. साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीईओ को फोन कर सभी शिक्षकों को स्कूल से भेजने के आदेश दिये.