राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: बिना विभागीय अनुमति के पीईओ ने ली शिक्षकों की बैठक - Teachers meeting

कोटा के रामगंजमंड़ क्षेत्र में स्थित कुदायला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सरकार ने विभाग की ओर से बिना किसी आदेश के शिक्षकों की बैठक बुलाई. वहीं बैठक में पीईओ सत्यप्रकाश जोशी खुद भी बिना मास्क नजर आए. बैठक में अधिकांश शिक्षक रेड जॉन से आए.

कोटा न्यूज़, रंगजमण्डी न्यूज़,  शिक्षकों की बैठक,  कोटा पीईओ बैठक,  Kota News,  Rangjamandi News,  Teachers meeting,  Kota PEO Meeting
पीईओ ने बिना अनुमति के ली बैठक

By

Published : May 15, 2020, 6:51 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).देश मे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे है. प्रशानिक अधिकारी कोरोना से जनता को बचाने के लिये सरकार के की ओर से दिए जा रहे निर्देशों की पालना करवाने लगे है. लेकिन रामगंजमंडी क्षेत्र के कुदायला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सरकार की ओर से दिए गए आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आए. शुक्रवार को पीईओ सत्यप्रकाश जोशी ने अपने क्षेत्र में आने सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मीटिंग बुलाई. मीटिंग में सभी शिक्षकों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था लेकिन पीईओ ने मास्क नहीं लगाए थे.

पीईओ ने बिना अनुमति के ली बैठक

बता दें कि सरकार की ओर से यह आदेश है कि कोई भी संस्था इस प्रकार बैठक नही कर सकता. लेकिन पीईओ की बुलाई गई इस बैठक में तकरीबन 40 शिक्षक नजर आए. साथ ही ये शिक्षक सोशल डिस्टेंस की पालन भी करते नजर नहीं आए. वहीं ईटीवी भारत के संवाददाता ने मामले से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा से जानकारी ली. जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रकार बैठक लेना शिक्षा विभाग का कोई आदेश नहीं है. साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीईओ को फोन कर सभी शिक्षकों को स्कूल से भेजने के आदेश दिये.

पढ़ेंःकोटा: 24 घंटे में कोरोना के 28 मामले, एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित

वही इस मामले को लेकर पीईओ ने बताया कि शिक्षक अपनी मर्जी उपस्थित दर्ज करने आये थे. बैठक में सोशल डिस्टेंसिग का भी ख्याल रखा गया. वहीं मास्क लगाने को लेकर पीईओ ने कहा कि मैंने मुंह पर मास्क इसलिये नहीं लगाया कि मेरी आवाज बैठक में सभी शिक्षकों तक पहुंच जाए.बता दें कि स्कूल में आने वाले अधिकांश शिक्षक रेड जॉन इलाके से आये. ऐसे में पीईओ की इस प्रकार की लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details