कोटा.देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को किया जाना है. परीक्षा आयोजन की तिथि से 5 महीने पहले बीते साल दिसंबर में कर दी गई थी. वर्तमान में परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को करवाना है, लेकिन अभी तक भी ऑनलाइन आवेदन से लेकर एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसके चलते ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो पाए हैं.
परीक्षा को महज 2 महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में अभ्यर्थी और उनके अभिभावक इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन को लेकर भी चिंतित हैं. परीक्षार्थियों की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. साथ ही अप्रैल महीने में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) की भी परीक्षा होनी है. ऐसे में नीट यूजी का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को समय निकालने से उनकी परीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण समय का नुकसान हो रहा है. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि समय काफी कम रह गया है. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को अभ्यर्थियों के हित में शेड्यूल जारी कर देना चाहिए.
बीते साल था डेढ़ माह का समय-एनटीए ने बीते साल 2022 में नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन परीक्षा तारीख के तीन महीने पहले शुरू हो गया था, लेकिन इस बार 2 महीने का समय ही बचा है. इसके बावजूद यह रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ. जबकि इस बार उम्मीद की जा रही है कि रजिस्ट्रेशन बढ़कर 19 से 20 लाख के बीच में हो सकता है. साल 2022 में नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी और इसका रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल से शुरू हो गए थे. यह रजिस्ट्रेशन पहले 6 मई तक होने थे, लेकिन बाद में एनटीए ने तारीख बढ़ा दी थी. जिसके बाद 20 मई तक चले थे. ऐसे में विद्यार्थियों को डेढ़ माह का समय रजिस्ट्रेशन के लिए मिला था. जबकि रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद में एग्जामिनेशन सूची की घोषणा होती है और उसके बाद में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी होते हैं. जिनमें उन्हें एग्जाम सेंटर का पता चलता है. इस बार अब 2 महीने का ही समय बचा है, इसलिए रजिस्ट्रेशन इस साल महज 1 महीने ही चलेंगे.