राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Kota: NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र की सड़क हादसे में मौत - Kota NEET coaching student dies

कोटा में सड़क हादसे में कोचिंग छात्र की मौत का मामला सामने आया है. छात्र मूल रूप से कोटा का ही निवासी था और यहां एक निजी कोचिंग से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर (Student Died in Road Accident ) रहा था.

Student Died in Road Accident,  Road Accident in Kota
कोचिंग छात्र की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Feb 22, 2023, 3:00 PM IST

कोटा.कोटा में सड़क दुर्घटना में एक कोचिंग छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र मूल रूप से कोटा का ही निवासी था और वो यहां एक निजी कोचिंग में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र मंगलवार को बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

रिश्तेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक आयुष सुमन (17) उसके बुआ का लड़का था, जो सकतपुरा में रहता था. वह कोटा के लैंडमार्क स्थित कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहा था. मंगलवार को दोपहर बाद क्लास के लिए वो घर से निकला था. जिसके बाद वह थर्मल गेट एसबीआई एटीएम तक पहुंचा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. यह ट्रैक्टर यूआईटी की तरफ से करवाएं जा रहे रिवरफ्रंट कार्य पर लगा था.

इसे भी पढ़ें- Girl Dies By Suicide in Jaipur: मनचलों से परेशान होकर छात्रा ने की खुदकुशी, दो महीने बाद दर्ज हुआ मामला

दूसरी तरफ गंभीर रूप से जख्मी आयुष को स्थानियों की मदद से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां से उसे झालावाड़ रोड स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. बता दें कि कोटा से कोचिंग कर रहे करीब 6 विद्यार्थियों की इस साल सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details