कोटा.कोटा में सड़क दुर्घटना में एक कोचिंग छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र मूल रूप से कोटा का ही निवासी था और वो यहां एक निजी कोचिंग में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र मंगलवार को बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
रिश्तेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक आयुष सुमन (17) उसके बुआ का लड़का था, जो सकतपुरा में रहता था. वह कोटा के लैंडमार्क स्थित कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहा था. मंगलवार को दोपहर बाद क्लास के लिए वो घर से निकला था. जिसके बाद वह थर्मल गेट एसबीआई एटीएम तक पहुंचा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. यह ट्रैक्टर यूआईटी की तरफ से करवाएं जा रहे रिवरफ्रंट कार्य पर लगा था.