राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ व्हाट्सएप पर करें शिकायत- कोटा नगर निगम - कोटा नगर निगम की खबरें

नगर निगम कोटा दक्षिण ने सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए निगम ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है. जिस पर आम जनता अपना शिकायत भेज सकते हैं. इस शिकायत पर कार्रवाई नगर निगम करेगा. शिकायतकर्ता को गंदगी फैलाने से संबंधित वीडियो या फोटो के साथ जानकारी भेजनी होगी.

नगर निगम कोटा दक्षिण ने जारी किए व्हाट्सएप नंबर
नगर निगम कोटा दक्षिण ने जारी किए व्हाट्सएप नंबर

By

Published : Mar 23, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 2:10 PM IST

कोटा.नगर निगम कोटा दक्षिण में डिप्टी कमिश्नर पद पर आरएएस अधिकारी राजेश डागा का करीब एक माह पहले ही सांगोद से ट्रांसफर होकर आए हैं. सांगोद एसडीएम रहते हुए भी आम जनता की शिकायत, अतिक्रमण और रास्तों के विवाद सुलझाने में काफी चर्चित थे. इसके बाद कोटा में आते ही उन्होंने धड़ाधड़ कार्रवाई जांच शुरू कर दी है. जिसमें अतिक्रमण हटाने से लेकर नगर निगम के करोड़ों के भूखंडों पर वापस कब्जा लेने की कार्रवाई शामिल है. अब उन्होंने एक नया अभियान छेड़ा है. जिसके तहत सड़कों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इस अभियान में दुकानदार और आम लोग भी शामिल हैं. इस कार्रवाई में एक कदम आगे बढ़ाते हुए उन्होंने निगम का व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है. जिससे आम जनता अपना शिकायत भेज सकते हैं. उस शिकायत पर कार्रवाई नगर निगम करेगा. इसमें गंदगी फैलाने से संबंधित वीडियो या फोटो के साथ साथ जानकारी भेजनी होगी.

नगर निगम आयुक्त अंबा लाल मीणा ने बताया कि जागरूक नागरिक गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति का वीडियो या फोटो खींच कर वाट्सअप नंबर 7742514514 पर भेज सकते हैं. इसमें गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति की कुछ जरूरी जानकारी शिकायतकर्ता को देनी होगी, जिससे कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इस जानकारी में गंदगी फैलाने वाले किरायेदार या मकान मालिक का नाम, वार्ड, पता, मोबाइल नंबर देना होगा. किसी वाहन से अगर वह कचरा फेंकने आ रहा है, तो उस वाहन का नंबर देना होगा. हालांकि शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.

पढ़ें कोटा में 11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ भव्य स्वामीनारायण मंदिर, लेजर लाइट शो के साथ होगा उद्घाटन

कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल भारती ने बताया कि आमजन की भागीदारी से हम शहर को साफ व बेहतर बना सकते है. स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में शामिल होने का मंशा रखना होगा. बीते दिनों गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के मामले में करीब 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.

कार से फेंका कचरा, शिकायत के बाद निगम ने पकड़ा
नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि नगर निगम सीमा में एक वैन चालक कचरे को भरकर लेकर आया और उसे खुले में ही फेंक रहा था. इसका एक वीडियो पास से गुजर रहे अन्य कार चालक ने बना लिया और नगर निगम में इसकी शिकायत की. जिसके बाद परिवहन विभाग से वैन मालिक के नंबर और मोबाइल नंबर लिए गए. इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई की है. वैन मालिक ने आगे गलती नहीं दोहराने का आश्वासन दिया है और चालान भी भर दिया.

Last Updated : Mar 23, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details