रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड के सुकेत थाना क्षेत्र के सातल खेड़ी कस्बे में रविवार को अधेड़ महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही सुकेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत महिला के शव को सुकेत मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
सुकेत थाना हेड कांस्टेबल सतीश सिंह ने बताया कि मृतका के पति प्रभुलाल ने रिपोर्ट दी कि मेरी पत्नी मन्नुबाई, कोटा स्टोन खदान में कार्यरत थी. सुबह 8 बजे जाकर शाम 4 बजे वापस आती है. वहीं खदान से काम कर रविवार रात्रि 12 बजे घर आया तो मेरे मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. वहीं मेरे आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो मैने दरवाजे से अंदर देखा तो मेरी पत्नी गले में फंदा लगाकर मकान की लकड़ी बल्ली से रस्सी पर झूलती नजर आई.