राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: मानसिक रूप से विक्षिप्त विवाहिता नदी में कूदी, तलाश जारी - कोटा न्यूज स्टोरी

कोटा में एक महिला ने कालीसिंध नदी में छलांग लगा लिया. महिला का अभी तक कुछ पता नही चह पाया है. वहीं रेस्क्यू टीम लगातार महिला की खोज के लिए रेस्कयू ऑपरेशन कर रही है.

कोटा न्यूज स्टोरी, Mentally deranged jumped in river, रेस्क्यू टीम कर रही तलाशी

By

Published : Aug 20, 2019, 9:13 PM IST

कोटा.जिले के बूढादित थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मनीषा बाई गुर्जर ने कालीसिंध नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलते ही बूढादित थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाहिता की तलाशी शुरू करवाई.

विवाहिता नदी में कूदी तलाश जारी

वहीं घटना के बाद कोटा से रेस्क्यू टीम पहुंची और टीम ने विवाहिता की तलाश शुरु कर दी, लेकिन विवाहिता का कोई सुराग नही लग पाया है.परिजनों के अनुसार विवाहिता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी.

यह भी पढ़े: चंद्रयान-2 पर ISRO के चेयरमैन ने ETV भारत को बताई महत्वपूर्ण बातें

बूढादित थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि नयागांव निवासी विवाहिता जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. वह बडौद में किसी देवस्थान पर दर्शन करने आए थे. तभी अचानक से महिला ने नदी में छलांग लगा दी. जिसकी तलाशी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details