कोटा.मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जिले सहित बारां और बूंदी के कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अब कोटा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रोगी भी अब ज्यादा सामने आने लगे हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के आईसीयू पूरी तरह से कोरोना मरीजों से फुल हो गया है. यहां तक कि अस्पताल भी फुल ही चल रहा है. यहां अब नए वार्ड खोलने की जरूरत आ गई है.
जिले में कोविड-19 के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कोटा, बारां और बूंदी के भी मरीजों का कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है. जिले में कोरोना के गंभीर रोगियों के ज्यादा केस आने लगे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट रहती है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के आईसीयू पूरी तरह से कोरोना मरीजों से भर गया है. यहां तक कि अस्पताल भी फुल ही चल रहा है. ऐसे में नए वार्ड खोलने की जरूरत आ गई है. इसी को देखते हुए 40 जनों के स्टाफ को नई नियुक्ति दी जा रही है. जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें.Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 595 नए मरीज, कुल आंकड़ा 55,482...अबतक 821 की मौत
प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ गई है. साथ ही गंभीर कोरोना रोगी भी ज्यादा आ रहे हैं. ऐसे में दो-तीन नए वार्डों को शुरू करने के लिए संवेदक के जरिए नर्सिंग स्टाफ लिया जाएगा.
45 नए वेंटिलेटर भी मंगाए...