राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा के परिवार को किया गया सम्मानित - kota news

कोटा के सांगोद में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीद हेमराज मीणा के परिजनों को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया गया.

हेमराज मीणा के परिवार को किया सम्मानित, Pulwama attack family, honored

By

Published : Oct 21, 2019, 10:48 PM IST

सांगोद (कोटा).पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को सांगोद थाने की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विनोदखुर्द में शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में जम्मू- कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए विनोदकलां निवासी शहीद हेमराज मीणा के परिजनों को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया गया.

हेमराज मीणा के परिवार को किया गया सम्मानित

इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. कार्यक्रम में थानाधिकारी धनराज मीणा ने कहा कि देश सेवा में शहीद होना गर्व की बात है. सांगोद क्षेत्र के वीर सपूत ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. ऐसे वीर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए. उनके परिवार की जितनी मदद हो सके हमें करनी चाहिए.

इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को बढ़ते सड़क हादसों को लेकर जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारियां दी. साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने को लेकर जागरुक किया. साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाने और अन्य लोगों को भी यातायात नियमों की पालना करने को लेकर जागरुक करने पर जोर दिया.

पढ़े: राजस्थान उप चुनाव: मतदान खत्म, मंडावा में 69.62 फीसदी और खींवसर में 62.61 प्रतिशत हुई वोटिंग

इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरांगना मधुबाला मीणा का पुलिस अधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता हरदयाल और रतना बाई, भाई रामबिलास मीणा, पुत्र ऋषभ और सरपंच प्रेम गोचर आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details