राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा लोकसभा सीट पर दिनभर की सियासी हलचल, पढ़ें एक ही खबर में - कोटा लोकसभा सीट

कोटा में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं.

कोटा लोकसभा सीट पर जानें दिनभर की सियासी हलचल

By

Published : Apr 17, 2019, 10:27 PM IST

कोटा.लोकसभा क्षेत्र कोटा-बूंदी में बुधवार का पूरा दिन किसानों के नाम रहा. दोनों प्रत्याशियों ने किसानों की बात कर वोट साधने की कोशिश की. भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला सुबह भामाशाह मंडी पहुंच गए. जहां पर बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 10 हजार बोरी की फसल बारिश में बह गई है.

बिरला ने यह भी कहा कि आधुनिक सेटेलाइट की मदद से कई दिनों पहले मौसम का पता चल जाता है, लेकिन सरकार सोती रही और उन्होंने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया. इस वजह से किसानों की फसल को नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन करवाएं और किसानों को मुआवजा देकर राहत प्रदान करे.

VIDEO: कोटा लोकसभा सीट पर जानें दिनभर की सियासी हलचल

दूसरी तरफ राम नारायण मीणा ने भी किसानों के मुद्दे पर आज बात की उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के साथ धोखेबाजी की है. किसानों के काम आने वाले कृषि यंत्र, ट्रैक्टर और कई चीजों को जीएसटी के दायरे में ला दिया. इससे किसानों को नुकसान हुआ है. उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर वे सत्ता में आते हैं. तो जीएसटी की दरों में संशोधित किया जाएगा और किसानों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे.

इसके साथ ही प्रत्याशियों ने धार्मिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने जहां रामगंजमंडी क्षेत्र के फलौदी माता के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने रामगंजमंडी क्षेत्र में ही वोट मांगे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला ने महावीर जयंती के कार्यक्रम में शिरकत की और साधु संतों से आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details