राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE Advanced 2023 Result : Top 200 में जयपुर के 4 छात्र, पार्थ अग्रवाल रहे सिटी टॉपर - ऑल इंडिया 149वीं रैंक

आईआईटी गुवाहाटी की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जी एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें जयपुर के छात्र इस बार टॉप 100 में जगह नहीं बना पाए. हालांकि, टॉप 200 में जयपुर के 4 छात्र जरूर काबिज हुए. इनमें 113 रैंक के साथ पार्थ अग्रवाल जयपुर सिटी टॉपर रहे.

JEE Advanced 2023 Result
Top 200 में जयपुर के 4 छात्र

By

Published : Jun 18, 2023, 5:40 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर.जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गयी है, जिसमें टॉप 200 में जयपुर के 4 छात्र हैं. सिटी टॉपर पार्थ अग्रवाल ने बताया कि 9वीं कक्षा से ही उन्होंने जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. 10वीं कक्षा में उन्होंने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम क्रैक करते हुए 21वीं रैंक बनाई. जेईई का एटमॉस्फेयर मिल सके इसके लिए एलेन इंस्टीट्यूट ने लगातार टेस्ट कराए, जिसका बेनिफिट उन्हें एग्जाम में मिला. उन्होंने बताया कि इस दौरान कभी भी तनाव की स्थिति होने पर वो यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो और ट्विटर चलाया करते थे. इसके अलावा टीचर से बातें करके वो अपने स्ट्रेस को दूर करते थे. अब आगे पार्थ कंप्यूटर साइंस ब्रांच में जाना चाहते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करना चाहते हैं.

वहीं, ऑल इंडिया 149वीं रैंक हासिल करने वाले सुयश कपूर ने बताया कि उन्होंने जेईई मैंस में टॉप 100 में जगह बनाई थी. उन्होंने भी 9वीं कक्षा से तैयारी शुरू कर दी थी और 10वीं क्लास में एनटीएसई क्रैक किया, तब लगा कि जेईई की तरफ जाना चाहिए. उसके बाद उनके इंस्टिट्यूट के सपोर्ट से आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. उन्होंने कोरोना पीरियड को प्लस्पॉइंट बताते हुए कहा कि इस दौर में पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया और आज अगर यहां मौजूद हैं तो उसी पीरियड के कारण हैं. इस दौरान तनाव मुक्त होने के लिए म्यूजिक सुना करते थे. उन्होंने बताया कि उनके दादाजी सिविल इंजीनियर हैं और चाचा-चाची सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनसे भी काफी प्रेरणा मिली और अब कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में जाना चाहते हैं.

पढे़ं :JEE ADVANCED 2023 में प्रभव खंडेलवाल की छठीं रैंक, जेईई मेन में कमजोर रैंकिंग के बाद बदली स्ट्रैटजी से मिली सफलता

इसी तरह ऑल इंडिया 154वीं रैंक रैंक हासिल करने वाले प्रखर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने केवीपीवाई क्रैक किया. जिसमें उनकी 246 रैंक आई थी. जेईई की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहे. मोबाइल था लेकिन वो सिर्फ पैरंट्स और टीचर से बात करने के लिए था और आखिरी के 2-3 महीने फैमिली फंक्शंस में जाना भी बंद कर दिया था. आगे वो आईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई करना चाहते हैं. प्रखर ने जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल की है.

वहीं, गर्ल्स में सिटी टॉपर रिषिका गर्ग ने बताया कि एडवांस में उनकी 419वीं रैंक आई है. उन्होंने आईआईटी में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था. 11वीं से तैयारी शुरू की लेकिन कोरोना काल में उन्होंने ऑनलाइन तैयारी की. जिसमें टीचर्स से काफी मदद मिली और 12वीं में जब ऑफलाइन क्लासेस ली तो काफी कुछ नया सीखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details