जयपुर.जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गयी है, जिसमें टॉप 200 में जयपुर के 4 छात्र हैं. सिटी टॉपर पार्थ अग्रवाल ने बताया कि 9वीं कक्षा से ही उन्होंने जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. 10वीं कक्षा में उन्होंने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम क्रैक करते हुए 21वीं रैंक बनाई. जेईई का एटमॉस्फेयर मिल सके इसके लिए एलेन इंस्टीट्यूट ने लगातार टेस्ट कराए, जिसका बेनिफिट उन्हें एग्जाम में मिला. उन्होंने बताया कि इस दौरान कभी भी तनाव की स्थिति होने पर वो यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो और ट्विटर चलाया करते थे. इसके अलावा टीचर से बातें करके वो अपने स्ट्रेस को दूर करते थे. अब आगे पार्थ कंप्यूटर साइंस ब्रांच में जाना चाहते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करना चाहते हैं.
वहीं, ऑल इंडिया 149वीं रैंक हासिल करने वाले सुयश कपूर ने बताया कि उन्होंने जेईई मैंस में टॉप 100 में जगह बनाई थी. उन्होंने भी 9वीं कक्षा से तैयारी शुरू कर दी थी और 10वीं क्लास में एनटीएसई क्रैक किया, तब लगा कि जेईई की तरफ जाना चाहिए. उसके बाद उनके इंस्टिट्यूट के सपोर्ट से आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. उन्होंने कोरोना पीरियड को प्लस्पॉइंट बताते हुए कहा कि इस दौर में पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया और आज अगर यहां मौजूद हैं तो उसी पीरियड के कारण हैं. इस दौरान तनाव मुक्त होने के लिए म्यूजिक सुना करते थे. उन्होंने बताया कि उनके दादाजी सिविल इंजीनियर हैं और चाचा-चाची सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनसे भी काफी प्रेरणा मिली और अब कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में जाना चाहते हैं.