रामगंजमण्डी (कोटा).नगरपालिका प्रशासन द्वारा की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन को एक घर में से अवैध शराब बरामद हुई. बता दें कि रविवार अलसुबह से ही शहर में अतिक्रमण तोड़ते समय अवैध तरीके से बनाए गए मकान में शराब के पव्वे मिले. यहां पालिका प्रशासन की ओर से पहले मकान का ताला तोड़ा गया. उसके बाद मकान में करीब 2 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.
रामगंजमंडी में अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी मात्रा में मिली अवैध शराब
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन को बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है. पालिका प्रशासन द्वारा पहले मकान का ताला तोड़ा गया. उसके बाद मकान में करीब 2 पेटी अवैध शराब मिली. अवैध शराब की सूचना उच्च अधिकारियों को लगी तो पुलिस-प्रशासन ने सभी अवैध शराब को जब्त कर लिया.
कोटा में अवैध शराब जब्त, Illicit liquor confiscated in Kota
पढ़ें- जयपुरः प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 लोगों को किया गया सम्मानित
अवैध शराब की पेटियों की सूचना उच्च अधिकारियों को लगी तो पुलिस प्रशासन अधिकारी ने सभी अवैध शराब के पव्वों को जब्त कर लिया. वहीं मकान में रखे बॉक्स व पलंग को बाहर निकाल मकान पर जेसीबी चला दी गई. रामगंजमण्डी थाना सीआई ने कार्रवाई करते हुए वही मिली अवैध शराब को रामगंजमण्डी थाने पहुंचाया. अब मामले में पुलिस कार्रवाई की जाएगी.