कोटा. चाकूओं से हमले की येघटना जवाहर नगर मेन रोड पर हुई है (Kota Knife Attack). ऑटो चालक पर हमले की खबर को पुलिस ने गंभीरता से लिया और देर रात ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए. साथ ही कई थाना इलाकों में नाकेबंदी भी करवाई गई. ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
क्या हुआ था?:पुलिस ने अब तक जो जानकारी जुटाई है और सीसीटीवी कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई है उसके मुताबिक उद्योग नगर थाने के नजदीक स्थित बॉम्बे योजना निवासी तबरेज ऑटो से पेट्रोल पंप की तरफ एक सवारी को छोड़ने जा रहा था. तभी उसके पीछे से आए बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि ऑटो के पीछे से दो बाइक पर सवार होकर युवक पहुंचते हैं, दो बाइक्स पर आए ये लोग ऑटो को घेरते हुए भी देखे जा सकते हैं.
ऑटो चालक पर बदमाशों ने किया चाकू से वार घेरने के बाद ताबड़तोड़ वार: सवारी को ले जा रहे ऑटो चालक को घेरने के बाद बदमाश चाकू से ताबड़तोड़ वार करते दिख रहे हैं. बुरी तरह से घायल युवकों को अधमरा कर सभी आरोपी वहां से फरार होते दिख रहे हैं. एकाएक हुई इस घटना से ऑटो में सवार होकर पहुंचा युवक और आसपास से गुजर रहे लोग भी सहम गए. जब बदमाश हमला कर चले गए तो लोगों ने युवक को संभाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- फल का ठेला लगाने का विवाद, चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या
पीठ और पैर पर आई चोट:तबरेज के पीठ और पैर पर 7 से 8 घाव हुए हैं. वारदात क्यों की गई इसको लेकर फिलहाल पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन पुलिस सूत्रों का मानना है कि पुराना लेनदेन और आपसी रंजिश के चलते ही युवक पर हमला किया गया है. हमलावर भी उसके जानकार ही बताए जा रहे हैं. पुलिस निरीक्षक वासुदेव सिंह का कहना है कि चालक की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.