रामगंजमंडी (कोटा)जिले के रामगंजमंड़ी उपखंड़ के चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद से चेचट पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार नामा द्वारा अभद्रता करने पर पटवार संघ और कानूनगो संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि चेचट ऑफिस कानूनगो फरीद मोहम्मद के पिता और पड़ोसी के मध्य किसी बात का विवाद था. जिस पर चेचट थाने की पुलिस फरीद मोहम्मद और उनके पिता को थाने लेकर आई. फरीद मोहम्मद का कहना है कि थाने में पहरे पर तैनात कांस्टेबल नवीन कुमार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और परिचय देने के उपरांत भी बहुत अभद्रता की गई. वहीं चेचट ऑफिस कानूनगो के साथ चेचट पुलिस कांस्टेबल द्वारा अभद्रता करने पर कानूनगो संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष महेंद्र सिंह हाडा और पटवार संघ रामगंजमंडी अध्यक्ष श्रुति शर्मा के साथ भूःअभिलेख निरीक्षक और पटवारियों ने उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.