राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कोटा की कचोरी खिलाएंगे कांग्रेस नेता, शहर को कर रहे जगमग - भारत जोड़ो यात्रा का रूट

कोटा शहर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट झालावाड़ रोड से स्टेशन मार्ग होकर भदाना की तरफ से होगा. जिसमें नॉर्दन बाइपास पर एक सभा होगी. इसके पहले दोपहर में महाराव उम्मेद स्टेडियम में दोपहर में विश्राम और लंच में करेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि राहुल गांधी को वह कोटा की कचोरी (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Kota) खिलाएंगे.

Kota Kachori to be offered to Rahul Gandhi in Kota during Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कोटा की कचोरी खिलाएंगे कांग्रेस नेता, शहर को कर रहे जगमग

By

Published : Nov 29, 2022, 6:42 PM IST

कोटा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान में 4 दिसंबर को झालावाड़ जिले से प्रवेश करेंगे. कोटा जिले में यह यात्रा 5 दिसंबर को शाम को आ जाएगी. स्थानीय कांग्रेस का कहना है कि राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कोटा की स्पेशल कोटा कचोरी खिलाई जाएगी. राहुल के स्वागत के लिए भी शहर में तैयारियां जोरशोर से चल रही (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Kota) हैं.

भारत जोड़ो यात्रा 6 दिसंबर की शाम को कोटा शहर की सीमा में प्रवेश करेगी. इसको लेकर कोटा शहर में राहुल गांधी का रूट झालावाड़ रोड से स्टेशन मार्ग होकर भदाना की तरफ से होगा. जिसमें नॉर्दन बाइपास पर एक सभा होगी. इसके पहले दोपहर में महाराव उम्मेद स्टेडियम में दोपहर में विश्राम और लंच में करेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि राहुल गांधी को वे कोटा की कचोरी (Kota Kachori to be offered to Rahul Gandhi in Kota) खिलाएंगे. उन्होंने कहा कि कोटा शहर उनके स्वागत के लिए तैयार है. जिसमें कांग्रेस पार्टी ही नहीं, यहां के व्यापारिक संगठन और स्थानीय लोग भी स्वागत करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कोटा में तैयारियां शुरू

पढ़ें:पुलिस के 400 जवानों ने किया भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास

पूरा लवाजमा राहुल गांधी का खुद का, खाने पीने की व्यवस्था: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत खाने-पीने से लेकर ठहरने और सभी व्यवस्थाएं उनकी यात्रा में ही शामिल कैंटर में की जा रही है. इन कैंटर्स को ही रात्रि या दोपहर के समय रोका जाता है. राहुल गांधी की यात्रा में शामिल इन लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी कैंटर में चल रही रसोई में ही होती है. वहां का अलग स्टाफ है, जो की पूरी व्यवस्था इस यात्रा के लिए करता है. जिसमें अलग-अलग तरह के कुक हैं, क्योंकि यात्रा में भारत के अलग-अलग हिस्सों के लोग शामिल हैं. यहां तक कि यात्रा में शामिल लोगों के सोने से लेकर सभी व्यवस्थाएं कैंटर के जरिए ही हो रही हैं.

पढ़ें:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस ने पूरी की तैयारियां

बैनर पोस्टर से अटा देंगे शहर को: राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी उत्साहित हैं. वे जगह-जगह जाकर देख रहे हैं कि किस जगह पर बैनर-पोस्टर लगाए जा सकते हैं, ताकि राहुल गांधी जब यहां से निकलें, तो उनके बैनर-पोस्टर पर नजर आएं. राहुल गांधी के साथ चलने वाले लोगों के लिए अलग-अलग विधानसभा के अनुसार कार्यकर्ताओं के नाम मांगे गए हैं. जिनमें से चयनित कार्यकर्ताओं को ही उनके साथ चलने दिया जाएगा. साथ ही राहुल गांधी के साथ कुछ कार्यकर्ता कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल भी जा रहे हैं.

साफ सफाई और सड़क दुरुस्त होने से लोगों को भी मिलेगी राहत:दूसरी तरफ, नगर विकास न्यास, पीडब्ल्यूडी नगर निगम भी चौराहे से लेकर पूरे सड़क मार्ग को चमकाने में लगा हुआ है. इस रूट के गड्ढों पर पेचवर्क किया जा रहा है. हालांकि कई जगह पर निर्माण कार्य पहले से जारी था. ऐसे में संवेदकों को साफ चेतावनी और हिदायत दी गई है कि वे इस रूट मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त कर दें. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है. भदाना इलाके में पहले से ही रास्ता काफी खराब था. ऐसे में भदाना चौराहे से लेकर नॉर्दन बाइपास तक रास्ता दुरुस्त हो जाएगा. इन इलाकों के लोगों का कहना है कि राहुल गांधी के यहां से गुजरने से उन्हें भी फायदा होगा.

लाइटिंग से जगमगाएगा शहर: नगर विकास न्यास, नगर निगम विशेष साज-सज्जा भी चौराहों और सड़क पर कर रहा है. पूरी तरह से लाइटिंग लगाकर इस सड़क को रोशन कर दिया जाएगा. डिवाइडर पर लगे सूखे पेड़-पौधों की भी सार-संभाल की जा रही है. यात्रा के रूट पर आने वाले चौराहों और फ्लाईओवर पर भी लाइटिंग करवाने की योजना है. भदाना में जहां फ्लाईओवर व दीवारों पर पहले किसी तरह का कोई कलर नहीं था, वहां पर भी दीवारों पर पेंटिंग करवाई गई है.

पढ़ें:राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद सीएम को लेकर होगा बदलाव: खिलाड़ी लाल बैरवा

बाजार बंद करवाने का भी संशय:राहुल गांधी की यात्रा को लेकर झालावाड़ रोड स्थित जगपुरा से लेकर नॉर्दन बाइपास तक हजारों दुकानें इस रोड पर आ रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी के यहां से गुजरने के चलते इन मार्केट को भी बंद करवाने की बात सामने आ रही है. हालांकि प्रशासन इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी में नहीं दे रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि अगर इस तरह से दुकानों और बाजार को बंद करवाया जाता है, तो वे इसका विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details