राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा-झालावाड़ मार्ग किया गया बंद...NH-52 पर दरा नाले में उफान, सड़कें बनी दरिया - kota news

कोटा के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. दरा नाले में उफान आने से सड़कों पर 3 फीट पानी आ गया.

rain in kota, कोटा न्यूज

By

Published : Aug 14, 2019, 10:45 PM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. दरा नाले में उफान आने से सड़कों पर 3 फीट पानी आ गया. वहीं प्रशासन ने हाइवे के दोनो तरफ से वाहनों को रोक दिया. तेज बारिश होने से नेशनल हाइवे 52 पर दरा गांव के नाला तेज बहाव में आने पर सड़क पर पानी की चादर बिछ गई.

कोटा-झालावाड़ मार्ग किया गया बंद

पढ़ें: अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश

जिससे वाहनों को निकालने में जाम के हालात बने रहे. सड़क पर पानी की चादर को बढ़ती हुई देख प्रशासन ने व्यवस्था की कमान संभाली. वहीं मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह ने दरा नाले में पानी के बहाव को बढ़ते देख नेशनल हाइवे 52 को आने वाले वाहनों को दोनो तरफ से रोक दिया और घोषणा करवाते हुए सभी वाहन चालकों को सूचित कर दिया कि जबतक सड़क से पानी की बहाव कम नही होता तब तक के लिए वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं किया जाएगा.

वहीं झालावाड़ से आने वाले वाहनों को डायवर्ट करवा दिया और कोटा से आने वाले वाहनों को कोटा से ही डायवर्ट किया गया. वहीं बरसात अभी भी जारी है. इसको देखते हुए जाम में फंसने वाले वाहन चालकों को भी गाड़ियों को घुमाकर वापस जाने के लिए निर्देशित किया गया. लगभग 2 घंटे से जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी 6 आरोपी सेशन कोर्ट से बरी

NH 52 पर करीब 5 किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगने लगी. वहीं बसों में सफर करने वाले यात्रियों को पीने तक का पानी नहीं मिला. जब तक सड़क से पानी पर बहाव कम नहीं होता तब तक के लिए वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details