कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में बुधवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. दरा नाले में उफान आने से सड़कों पर 3 फीट पानी आ गया. वहीं प्रशासन ने हाइवे के दोनो तरफ से वाहनों को रोक दिया. तेज बारिश होने से नेशनल हाइवे 52 पर दरा गांव के नाला तेज बहाव में आने पर सड़क पर पानी की चादर बिछ गई.
पढ़ें: अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश
जिससे वाहनों को निकालने में जाम के हालात बने रहे. सड़क पर पानी की चादर को बढ़ती हुई देख प्रशासन ने व्यवस्था की कमान संभाली. वहीं मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह ने दरा नाले में पानी के बहाव को बढ़ते देख नेशनल हाइवे 52 को आने वाले वाहनों को दोनो तरफ से रोक दिया और घोषणा करवाते हुए सभी वाहन चालकों को सूचित कर दिया कि जबतक सड़क से पानी की बहाव कम नही होता तब तक के लिए वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं किया जाएगा.