राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: बीते साल से ज्यादा हो सकते हैं यूनिक कैंडिडेट्स, अनुमान-10 लाख को करेंगे क्रॉस - JEE Main 2023

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम (JEE MAIN 2023) की फॉर्म फिलिंग का प्रक्रिया जारी है. यह प्रक्रिया 12 मार्च तक जारी रहेगी.

JEE MAIN 2023
JEE MAIN 2023

By

Published : Mar 1, 2023, 10:38 AM IST

कोटा. JEE Main 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अब तक करीब एक लाख 5 हजार अभ्यर्थी बतौर फ्रेश कैंडिडेट रजिस्टर हो चुके हैं. जबकि जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को पुराने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से फॉर्म फिलिंग करनी है. फ्रेश कैंडीडेट्स के रुझान से ऐसा सामने आ रहा है कि यह संख्या 12 मार्च तक बढ़ कर दो लाख से सवा दो लाख के बीच होगी.

जो ट्रेंड दिख रहा है उससे लग रहा है कि इस साल बीते साल की अपेक्षा यूनिक कैंडिडेट की संख्या बढ़ सकती है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार बीते साल की बात की जाए एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 9 लाख थी. ऐसे में इस बार आवेदन 11 लाख व एग्जाम 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे.

यह होते हैं यूनिक कैंडिडेट- अमित आहूजा ने बताया कि जेईईमेन की परीक्षा 2 सेशन में आयोजित होती है. यूनिक कैंडिडेट की संख्या निकालने के लिए वे विद्यार्थी जिन्होंने पहले सेशन की परीक्षा में भाग नहीं लिया, वह केवल दूसरे सेशन के परीक्षा दे रहे होते हैं. पहले सेशन के परीक्षार्थियों में दूसरे सेशन में बैठे नए विद्यार्थियों की संख्या जोड़ने पर यूनिक कैंडिडेट की संख्या सामने आ जाती है.जनवरी का जिन्होंने एग्जाम दिया है उन्होंने पुराने एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड से फॉर्म बनाए. जिन बच्चों ने पहले जनवरी का एग्जाम नहीं दिया उन्हें फ्रेश कैंडिडेट की तरह अप्लाई करना है उनकी एप्लीकेशन की सीरीज भी अलग आ रही है इस सीरीज के आकलन करने पर सामने आ रही है कि करीब (बीते 12 दिनों में) 1,05000 अभ्यर्थी अभी तक आवेदन कर चुके हैं यह यूनिक कैंडिडेट की तरह आवेदन किया है.

पढ़ें-JEE MAIN 2023 : अब ड्रॉप क्वेश्चन पर हर छात्र को नहीं मिलेंगे बोनस मार्क्स, जानिए NTA ने क्या किए हैं बदलाव

सबसे बड़ी समस्या एफिडेविट और रेंट एग्रीमेंट- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार सभी विद्यार्थियों से परमानेंट और प्रेजेंट ऐड्रेस प्रूफ मांगा है. ऐसे में हजारों की संख्या में कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सामने इसका एफिडेविट या रेंट एग्रीमेंट बनाना एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. एक तरफ विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करनी है, उनकी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही है. दूसरी तरफ यह रेंट एग्रीमेंट या एफिडेविट बनवाना एक चुनौती साबित हो रहा है. अमिता आहूजा का कहना है कि एनटीए एफिडेविट या रेंट एग्रीमेंट का फॉर्मेट जारी कर देना चाहिए. ताकि बच्चें को उसी अनुसार अपना डॉक्यूमेंट तैयार कर अपलोड कर दें. उनको सुविधा हो जाए व समय भी खराब नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details