कोटा. शहर में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-वस्थ हो गया है. वहीं सब्जीमंडी, इंद्रा मार्केट, गुमानपुरा में पानी भरने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. व्यापार संघ अध्यक्ष ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब काफी सालो से पानी भरता है. इस जगह ना ही नगर निगम के द्वारा इसका निवारण किया जा रहा है और ना ही नगर विकास के द्वारा नई स्किम के जरिये इसके पानी की निकासी की योजना बनाई जा रही है. इस कारण जब भी बरसात होती है दुकानों में पानी भर जाता है. इस वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
कोटाः बारिश की वजह से दुकानों में भरा पानी, व्यापरियों में परेशानी - जयपुर न्यूज़
शहर में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, कई बाजारों में पानी भरने से दुकाने नही खुली. राखी के त्योहार पर व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, बैराज में पानी की आवक होने से पांच गेट खोलकर 18000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है.
पढ़ें -स्मार्ट सिटी में स्मार्ट रोड निर्माण कछुआ चाल में, सीईओ ने बताया बारिश को बताया जिम्मेदार
उन्होंने बताया कि राखी का त्योहार है पर फिर भी सारी दुकाने बंद पड़ी हुई हैं. सड़कों पर पानी भरा होने से लोगों की आवाजाही रुकी हुई है. वहीं राखी का बाजार भी सब्जीमंडी में लगता है किन्तु सड़को पर एक से दो फिट पानी भरा होने से उनका सारा धंदा चौपट हो रहा है. कोटा बैराज में लगातार पानी की आवक के चलते 33 फिट ऊंचे पांच गेट खोलकर18000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वही कई निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया.