राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Incident : मोबाइल पर गेम खेलते समय दूसरी मंजिल से गिरा युवक, MBS अस्पताल में इलाज जारी - Kota Incident

राजस्थान के कोटा में मोबाइल गेम खेलते समय युवक के दूसरी मंजिल से गिरने का मामला सामने आया है. जिसके बाद यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है.

Boy Fall From Building in Kota
मोबाइल गेम खेलते समय दूसरी मंजिल से गिरा युवक

By

Published : Jul 23, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 8:02 PM IST

कोटा.मोबाइल पर गेम खेलते समय एक युवक दूसरी मंजिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना जवाहर नगर थाना पुलिस को दी गई. मामले के अनुसार तलवंडी इलाके में दूसरी मंजिल से नेपाल निवासी युवक अमन नीचे गिर गया था. उसके साथ एक 12 वर्षीय लड़का भी किराए से रहता था, जिसने परिचित को सूचना दी. इस पूरे मामले पर अस्पताल लेकर आए युवक मित्र रस्कोटि का कहना है कि अमन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक होटल में काम करता था.

रात को वह घर पर आ गया था, साथ ही उसके साथ रहने वाला दूसरा लड़का सो गया था. देर रात को दूसरे लड़के ने जब उठ कर देखा तब अमन बिस्तर पर नहीं था. बाथरूम में भी चेक किया, वहां भी नहीं था और जब इधर-उधर देखा तो दूसरी मंजिल से नीचे गिरा हुआ पड़ा था. उसका मोबाइल भी उसके पास में पड़ा हुआ था. मित्र रस्कोटि का कहना है कि मोबाइल गेम खेलने का शौकीन था और वह रात को यह गेम खेलते समय ही ऊपर से नीचे गिर गया है.

पढ़ें :माता-पिता बच्चों को गेमिंग की लत से ऐसे रख सकते हैं दूर, फोन के इस्तेमाल की करें मॉनिटरिंग

दूसरी तरफ, एमबीएस अस्पताल चौकी के हेड कॉन्स्टेबल श्योजी लाल का कहना है कि देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास इस युवक को अस्पताल लेकर आए थे. जब से ही यह भर्ती है, हमने इस संबंध में संबंधित थाने को सूचना दे दी है. जिस होटल में वह काम कर रहा था, उसके जनरल मैनेजर कमलेश माथुर का कहना है कि अमन उनके यहां से काम करके निकल गया था. उसके बाद यह घर पर हादसा हुआ है. अक्सर वह अपने कान में ईयर फोन लगाता था और दिन भर मोबाइल ही चलाता रहता था, साथ ही वह गेम भी खेलता था.

प्रतिबंधित है फ्री फायर गेम : भारत में फ्री फायर गेम प्रतिबंधित है. ऐसे में यह युवक में कैसे फ्री फायर गेम डाउनलोड किया हुआ था और किस तरह से उसका उपयोग कर रहा था? इस संबंध में भी पुलिस पूछताछ में खुलासा हो पाएगा. हालांकि, युवक जिस होटल में काम कर रहा है. वहां पर करीब 6 महीने पहले ही आकर काम करने लगा है. इससे पहले वह नेपाल में ही रहता था. ऐसे में हो सकता है कि वहां से ही गेम को डाउनलोड कर के लाया हो.

Last Updated : Jul 23, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details