कोटा.दादी की मौत के बाद क्रिया कर्म के स्नान के लिए नहर पर नहाने पहुंचे दो युवकों के डूबने का मामला शनिवार को सामने आया था. इन दोनों की तलाश नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. रविवार को टीम को घटना के 20 घंटे बाद सफलता मिली और दोनों के शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नहर में मिले. दोनों के शवों को नहर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया है. मृतक युवकों में 19 वर्षीय विवेक और 20 वर्षीय कुणाल शामिल हैं.
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए ऑपरेशन शनिवार सुबह ही शुरू कर दिया गया था, जिसमें एक एसडीआरएफ और दूसरी नगर निगम की थी. शनिवार को पूरे दिन रेस्कयू अभियान चलने के बाद भी सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में अंधेरा होने पर रात को रेस्क्यू बंद किया था. रविवार सुबह से ही नहर में फिर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. इसके लिए नहर से पानी का प्रवाह भी बंद करवाया गया था.