राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

GST के सुपरिटेंडेंट ने पकड़ी युवती से शादी की जिद, शराब के नशे में लगातार फोन करने का आरोप...FIR दर्ज - harassing lady by call in Kota

कोटा में जीएसटी के एक अधिकारी पर युवती को फोन कर परेशान करने (harassing lady by call in Kota) का आरोप है. इस संबंध में एक परिवाद भी गुमानपुरा थाने में महिला वकील ने दिया है. जिस पर पुलिस ने जीएसटी सुपरिटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

intendent accused of harassing
कोटा जीएसटी अधिकारी पर परेशान करने का आरोप

By

Published : Aug 19, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 8:01 AM IST

कोटा. सीएडी सर्किल के नजदीक स्थित कर भवन में बैठने वाले एक अधिकारी पर एक युवती को लगातार फोन कर परेशान करने (harassing lady in Kota) का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक परिवाद भी गुमानपुरा थाने में महिला सेल टैक्स वकील ने दिया है. जिस पर पुलिस ने जीएसटी सुपरिटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले अधिकारी की उम्र 55 साल है. जबकि जिस युवती से बात करने की बात कह रहे हैं, उसकी उम्र महज 25 साल है.

शिकायत करने वाली महिला टैक्स एडवोकेट के अनुसार उसने अपने ऑफिस में कार्य करने वाली युवती को सेंट्रल रिवेन्यू बिल्डिंग में संचालित सेंट्रल गुड्स और सर्विस टैक्स कार्यालय (GST office) में एक अधिकारी के पास भेजा था. इसके बाद उस अधिकारी ने मुझे 17 अगस्त को फोन किया और मेरी कार्मिक से बात करवाने को कहा. मैंने ऑफिस के काम के चलते एक बार उससे बात करवाई. जिसमें सर्विस टैक्स सुपरिटेंडेंट ने उसने मोबाइल नंबर और फोटो भी मांगे. साथ ही सीएडी सर्किल पर उसे बुलाया. इस पर मैंने आपत्ति जता दी. साथ ही फोन काट दिया लेकिन इसके बाद लगातार फोन आते रहे.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर के युवक ने कर्नाटक की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पीड़िता अपने बच्चे के साथ युवक के गांव पहुंची

युवती का कहना है कि मैंने फोन करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि मुझे तुमसे शादी करनी है. जब मैंने इसका विरोध जताया तो उसने कहा कि कर संबंधी सारे कार्यों का निपटान में कर दूंगा. कुछ लेने के लिए कुछ देना भी पड़ता है. इसके बाद भी वह लगातार फोन करता रहा और एक बार अपने फोन पर यह भी कहा कि पिछले केस की रिश्वत के पैसे मुझे नहीं दिए गए हैं. ऐसे में महिला कार्मिक से बात कराने की जिद करने लगा और अपशब्द और बदतमीजी भी की. मुझे रात को 3 बजे तक सर्विस टैक्स सुपरिटेंडेंट फोन करते रहे. इस संबंध में पीड़ित महिला वकील ने सहायक आयुक्त सर्विस टैक्स को भी शिकायत की है.

गुमानपुरा थाना अधिकारी लखनलाल मीणा का कहना है कि महिला सेल टैक्स एडवोकेट का परिवाद उन्हें मिला है. इस संबंध में उन्होंने हुकुम चंद मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें चौथ वसूली, महिला का अनादर, लैंगिक उत्पीड़न व इलेक्ट्रिक संसाधनों से महिला का पीछा करना शामिल है, जिसकी जांच जारी है.

उन्होंने बताया कि मीणा के बारे में उनके कार्यालय में पड़ताल की थी, जिसमें सामने आया था कि वह अक्सर ही शराब के नशे में रहते हैं. साथ ही सीआई लखनलाल मीणा का कहना है कि खुद जब उन्होंने फोन किया था, तब भी वह शराब के नशे में ही था. सीजीएसटी के सहायक आयुक्त केएम मीणा का कहना है कि संबंध में शिकायत भी मिली है, जिस पर विभागीय जांच जारी है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details