राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंटर यूनिवर्सिटी वेस्टजोन कबड्डी प्रतियोगिता में कोटा को मिला प्रथम स्थान, टीम सदस्य मनीष का हुआ शहर में भव्य स्वागत - कोटा यूनिवर्सिटी खबर

इंटर यूनिवर्सिटी वेस्टजोन कबड्डी प्रतियोगिता में कोटा यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया है. वहीं टीम में हड़ौती से रामगंजमंडी के मनीष सामरिया टीम सदस्य रहे. जिनका घर लौटने पर युवाओं ने भव्य स्वागत किया.

यूनिवर्सिटी वेस्टजोन कबड्डी प्रतियोगिता, University Westzone Kabaddi Competition

By

Published : Nov 23, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 9:42 PM IST

रामगंजमण्डी (कोटा).इंटर यूनिवर्सिटी वेस्टजोन कबड्डी प्रतियोगिता में कोटा यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान पर आकर परचम लहराया है. वहीं टीम के सदस्य रहे हड़ौती से रामगंजमंडी के मनीष सामरिया टीम का घर पहुंचने पर क्षेत्र के युवाओं ने मनीष का शहर में मालाओं से स्वागत कर वाहन से रैली निकाली.

वहीं प्रतियोगिता में टीम के सभी सदस्यों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मनीष सामरिया ने बताया कि कोटा में पहली बार इंटर यूनिवर्सिटी वेस्टजोन प्रतियोगिता हुई. जिसमें 82 कबड्डी प्रतियोगिता टीमों ने भाग लिया. वहीं सभी टीमों से कोटा यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि पिछले वर्ष हुए मैच में कोटा यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया क्वालिफाई किया था.

इंटर यूनिवर्सिटी वेस्टजोन कबड्डी प्रतियोगिता में कोटा को मिला प्रथम स्थान

पढ़ें: झालावाड़ में औषधि नियंत्रण विभाग ने 9 मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस किए निलंबित

इस वजह से कोटा यूनिवर्सिटी ने इस मैच में क्वाटर फाइनल में मुकाबला किया था. जिसमें प्रथम मैच में यूनिवर्सिटी का मुकाबला अहमदाबाद की टीम से हुआ. जिसमें एक तरफा जीत हासिल की. जिसके बाद द्वितीय मैच में गुजरात की टीम से मुकाबला हुआ, उसमें भी यूनिवर्सिटी ने एक तरफ़ा जीत हासिल की.

वहीं तृतीय मैच में मुम्बई टीम से कोटा यूनिवर्सिटी ने 2 अंको से जीत हासिल की. जबकि फाइनल मुकाबले में यूनिवर्सिटी का मुकाबला महाराष्ट्र की शिवाजी यूनिवर्सिटी से हुआ. जिसमें प्रो कबड्डी प्लेयर सौरभ पाटिल मौजूद थे. फिर भी कोटा यूनिवर्सिटी की टीम ने 7 अंको से अपनी जीत हासिल की. मनीष सामरिया ने बताया कि अब 7 दिसम्बर से कोटा यूनिवर्सिटी में कबड्डी कैम्प का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद कोटा यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ऑल इंडिया बैंगलोर खेलने जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2019, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details