कोटा.जिले के सांगोद उपखंड की सड़कों और गलियों में आवारा घूम रही गाय को अब पालिका बहुत जल्दी आसरा देने जा रही है. इसको देखते हुए नगर पालिका बोर्ड ने विगत दिनों गौशाला निर्माण कार्य के प्रस्ताव बनवाएं और उन्हें पारित किया. जिसके बाद शुक्रवार को नगर पालिका सांगोद द्वारा डेढ़ करोड रुपए से सोरसन रोड स्थित नगरपालिका भूमि पर चेयरमेन देवकीनंदन राठौर द्वारा गौशाला का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया.
कोटाः डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी गोशाला, निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
कोटा जिले के सांगोद उपखंड की सड़कों और गलियों में आवारा घूम रही गाय को अब पालिका बहुत जल्दी आसरा देने जा रही है. पिछले काफी समय से नगर वासियों की मांग थी कि सांगोद नगर में भी एक बड़ी गौशाला का निर्माण हो जिससे सड़को पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी आए और गायों को भी एक स्थाई ठिकाना मिल सके.
प्रथम निर्माण कार्य में गोशाला में गायों के बांधने के टिन शेड और गोचारे के लिए हॉल का निर्माण करवाया जाएगा. जिसके बाद सड़क और पेयजल व्यवस्था आदि की जाएगी. निर्माण पूर्ण होने के बाद सांगोद नगर में घूम रही आवारा गायों को गौशाला में रखा जाएगा. जिससे कि सांगोद की सड़कों पर हो रही दुर्घटना कई प्रकार की समस्याओं से नगर वासियों को निजात मिल पाएगी.
इनके द्वारा भी किया गया भूमि पूजन
स्वच्छता समिति अध्यक्ष प्रदीप सोनी, कनिष्ट अभियंता विजय कुमार गालव, पार्षद महावीर सुमन, रामगोपाल सुमन, चंद्र प्रकाश रेगर, पंकज शर्मा, बाबूलाल मीणा, पूर्व पार्षद बाबू कदीर, सम्मत मिर्जा, रूपेश सुमन,