राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी स्पेशल: कोटा में इस बार आर्टिकल 370 हटने की थीम पर भी बिराजाएंगे गणपति बप्पा - Kota Ganapati Bappa theme of article 370

कोटा में 500 अधिक से जगहों पर गणेश पांडाल सजाए गए. वहीं छावनी रामचंद्रपुरा का गणेश मित्र मंडल इस बार आर्टिकल 370 हटाने को राष्ट्रहित बताते हुए गणपति बप्पा का पंडाल सजाएगा.

Kota news, 500 more Ganesh pandals in Kota, Ganesh pandal adorned in Kota, Kota Ganapati Bappa theme of article 370, Kota Ganesh Chaturthi newsकोटा की खबर, कोटा में 500 अधिक गणेश पांडाल, कोटा में सजे गणेश पांडाल, कोटा आर्टिकल 370 की थीम गणपति बप्पा, कोटा गणेश चतुर्थी खबर

By

Published : Aug 31, 2019, 3:19 PM IST

कोटा.शहर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. शहर में करीब 500 से ज्यादा जगह गणेश पांडाल सजे गए है. वहीं छावनी रामचंद्रपुरा का गणेश मित्र मंडल इस बार आर्टिकल 370 को हटाने को राष्ट्रहित बताते हुए गणपति बप्पा का पंडाल सजाएगा. जिसमें 12 फीट ऊंची गणपति बप्पा की प्रतिमा तिरंगा के साथ राष्ट्रहित लोगों को संदेश देंगे.

आर्टिकल 370 की थीम पर विराजाएंगे गणपति बप्पा

आर्टिकल 370 की थीम पर मूर्ति तैयार करने वाले रामस्वरूप का कहना है कि वह पिछले 17 सालों से रामचंद्रपुरा में गणेश पांडाल सजा रहे हैं. इस बार की थीम आर्टिकल 370 इसलिए रखी गई कि लोगों को आर्टिकल 370 किसने लगाई. इससे क्या नुकसान थे. अब आर्टिकल 370 हट गई है तो इससे भारत की जनता को क्या फायदा होगा, यह बताया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःमोटिवेशनल स्पीकर 'छोटी गुरु मां' छात्राओं को कुछ इस तरह से कर रहीं हैं मोटिवेट

वहीं कोटा में मूर्तियों को तैयार करने के लिए पश्चिमी बंगाल से कारीगरों की करीब 12 टीमें आई है. हर टीम में 10 से ज्यादा लोग है. जो मिट्टी और सूखी घास से गणपति बप्पा की मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं. प्रत्येक टीम करीब 100 से 150 के बीच में गणपति बप्पा की मूर्तियों को तैयार करती हैं. यह लोग गणेश चतुर्थी के 4 माह पहले ही कोटा आ जाते हैं. कारीगर मोहित ने बताया कि उन्होंने डेढ़ फीट से लेकर 15 फीट तक ऊंची गणपति बप्पा की प्रतिमा तैयार की है. जिनमें लालबाग के राजा, मोर, शेर, पैर, नाक, सिंहासन, हाथी, पर्वत और शेषनाग के ऊपर बैठे हुए गणपति भगवान की मूर्तियां तैयार की है. साथ ही डॉक्टर गणेशा और कंधे पर भगवान शंकर विराजित मूर्ति भी बनी है.वहीं इन मूर्तियों की कीमत 20 हजार तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details