रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड में अनंत चतुर्दशी का पर्व गुरुवार को रामगंजमंडी शहर सहित क्षेत्र में उत्साह से मनाया गया. वहीं रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर भी जारी रहा. फिर भी लोगों ने उत्साह से गणपति बप्पा की शोभायात्रा में 'गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ' का नारा लगाकर विदाई दी. बता दें कि शहर में अनंत चतुर्दशी का जुलूस देर रात तक जारी था. वहीं जुलूस में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित जवान मौजूद रहे. इसके साथ ही गत दिनों से चल रहे गणेशोत्सव का भी समापन हो गया.
महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास भी किए. शहर में कई लोगों ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर पूजा-अर्चना की और शहर में विभिन्न मंडलों की ओर से गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. गुरुवार को गणेश जी की शोभायात्रा निकालकर विदाई दी गई. कई मंडलों ने दिन में ही शोभायात्रा निकालकर सुकेत स्थित आहू नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया. वहीं, अधिकांश मंडलों ने रात को शहर में अनंत चतुर्दशी के जुलूस के साथ गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने 1025 अतिरिक्त पदों के सृजन को दी मंजूरी, अति पिछड़े वर्ग को मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण का लाभ
बता दें कि शहर में अनंत चतुर्दशी का जुलूस देर शाम को प्रारंभ हुआ. जुलूस के विभिन्न मंडलों की झांकियां और गणेश प्रतिमाएं पुराने गोवर्धननाथ मंदिर पर पहुंचे. बैंडबाजों और डीजे के साथ निकाले गए जुलूस में सबसे आगे युवक अखाड़े का प्रदर्शन करते चल रहे थे. जुलूस में गणेश जी के रथ के बाद मथुरालालजी के यहां की झांकी थी. इसके बाद विभिन्न मंडलों की गणेश प्रतिमाएं और आकर्षक झांकियां सजाई गई थी.
जुलूस को देखने के लिए शहर के साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इससे शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही. जुलूस का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. जुलूस शहर में देर रात तक जारी था. समीपवर्ती जुल्मी में अनन्त चतुर्दशी पर विभिन्न मंडलों की ओर से गणेश चतुर्थी से बनाई जा रही झांकियों का शोभायात्रा के साथ समापन हुआ. इसी के साथ प्रतिमाओं का भी सुकेत की आहु नदी में विसर्जन किया गया. कस्बे में कई मंडलों की ओर से विभिन्न स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर दस दिन तक आकर्षक झांकियां बनाई गई थी. गुरुवार को अनन्त चतुर्दशी पर सभी प्रतिमाओं को शोभायात्रा के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में युवक और महिलाएं नाचते हुए जाते नजर आए.