कोटा.जिले में शुक्रवार को कोटा वन मंडल ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वन मंडल के उपवन संरक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में जिले की सभी रेंज के स्टाफ व अनंतपुरा थाना पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने लाडपुरा रेंज में स्थित लखावा वन क्षेत्र की करीब 100 बीघा वन भूमि को अतिकर्मियों व भू माफियाओं से मुक्त करवाया है.
लाडपुरा रेंजर संजय नागर के मुताबिक लंबे समय से लखावा वन क्षेत्र में इस भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी, इसका सत्यापन करने के बाद आज कार्रवाई की गई. अवैध रूप से लोगों ने भू माफियाओं के सहयोग से कच्चे-पक्के करीब 30 मकान निर्मित कर लिए थे, जिन्हें शुक्रवार को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया.