राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: अतिक्रमण के खिलाफ वन मंडल की कार्रवाई, 100 बीघा जमीन कराई मुक्त - कोटा में अतिक्रमण

कोटा के लखावा वन क्षेत्र में शुक्रवार को वन मंडल ने अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए करीब 100 बीघा जमीन को भूमाफिया और अतिकर्मियों से मुक्त कराया. वन विभाग ने करीब 30 मकान और 70 से ज्यादा कच्ची बाउंड्री को जेसीबी की सहायता से तोड़ा. साथ ही एक हिस्से में अतिकर्मियों ने फसल की बुवाई की हुई थी, उसको भी खुर्द बुर्द किया.

Kota Forest Department, action against encroachment
अतिक्रमण के खिलाफ वन मंडल की कार्रवाई

By

Published : Aug 28, 2020, 7:12 PM IST

कोटा.जिले में शुक्रवार को कोटा वन मंडल ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वन मंडल के उपवन संरक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में जिले की सभी रेंज के स्टाफ व अनंतपुरा थाना पुलिस के सहयोग से वन विभाग ने लाडपुरा रेंज में स्थित लखावा वन क्षेत्र की करीब 100 बीघा वन भूमि को अतिकर्मियों व भू माफियाओं से मुक्त करवाया है.

अतिक्रमण के खिलाफ वन मंडल की कार्रवाई

लाडपुरा रेंजर संजय नागर के मुताबिक लंबे समय से लखावा वन क्षेत्र में इस भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी, इसका सत्यापन करने के बाद आज कार्रवाई की गई. अवैध रूप से लोगों ने भू माफियाओं के सहयोग से कच्चे-पक्के करीब 30 मकान निर्मित कर लिए थे, जिन्हें शुक्रवार को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया.

पढ़ें-जयपुर: लंबित एलिवेटेड, ROB प्रोजेक्ट्स के लिए नई और आखिरी डेडलाइन की गई तय

वहीं अतिकर्मियों व भू माफियाओं ने वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए करीब 70 से ज्यादा बाड़ों का पत्थरों की बाउंड्री बनाकर निर्माण कर दिया था. इन बाउंड्री वॉल को भी वन विभाग ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया है. लाडपुरा रेंजर ने बताया कि अतिकर्मियों ने वन भूमि के एक हिस्से पर फसल कर रखी थी, जिसे भी जेसीबी की मदद से खुर्द-बुर्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details