राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 मकानों को किया ध्वस्त - Kota forest department encroachment action

कोटा के आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.  जिस पर विभाग ने अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए करीब 60 से 70 कच्चे पक्के मकानों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई को  वनकर्मियों और पुलिस जाब्ते ने मिलकर इस अंजाम दिया.

Kota forest department encroachment action,कोटा वनविभाग अतिक्रमण कार्रवाई

By

Published : Nov 15, 2019, 11:13 PM IST

आंवली रोझड़ी (कोटा).आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर वन विभाग, रेंजर और वन मंडल की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध 60 से 70 मकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान वन मंडल के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आंवली रोझड़ी में गुप्त कार्रवाई की गई है. जिसमें डीएफओ ने आस-पास के रेंजर्स और आरकेपुरम थाने से पुलिस जाप्ता बुलाया गया.

वन विभाग ने अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए कई मकानों को किया ध्वस्त

पढ़ें. रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी

जिसके बाद नगर निगम की दो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि आंवली रोझड़ी में करीब 50 से 60 बाउंड्री और 20से 30 पक्के निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया. साथ ही बताया कि जो लोग अभी रह रहे हैं, उनको चेतावनी दी है कि मकानों को जल्द खाली कर दें, अन्यथा सामानों सहित इनको तोड़ा जायेगा. वहीं आंवली रोझड़ी में अतिक्रमियों से वन विभाग ने करोड़ों रुपयों की जमीन मुक्त करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details