कोटा.शहर के तलवंडी एरिया में डीएवी स्कूल के सामने स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और वह बैंक और एटीएम की ओर फैल गई. ऐसे में एटीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इससे लगता है कि एटीएम के अंदर मौजूद पैसे भी जलकर खाक हो गए होंगे. वहीं बैंक में भी फर्नीचर और विद्युत उपकरण पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए हैं. इसकी सूचना पर सुबह 5 बजे फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक के बाद एक आई चार गाड़ियों ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दमकल आग लगने के करीब 1 घंटे देरी से पहुंची. वहीं ना तो बैंक का सायरन बजा, ना ही निजी बिजली कंपनी के ईडीएल के लोग सूचना पर बिजली बंद करने पहुंचे.
कोटा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग...एटीएम जलकर खाक - BURN
कोटा शहर के तलवंडी एरिया में डीएवी स्कूल के सामने स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और वह बैंक और एटीएम में फैल गई.
इसी कारण आग भीषण हो गई. जानकारी के अनुसार बैंक और एटीएम के बीच में कुछ खाली जगह है. वहां पर ऐसी की आउटर यूनिट लगी हुई है. ऐसे में एक आउटर यूनिट में सुबह 4 बजे स्पार्किंग के साथ आग लग गई. इन एसी की आउटर यूनिट्स के नीचे कुछ कचरा भी पड़ा हुआ था. कचरे ने कुछ ही देर में आग पकड़ ली और आग देखते ही देखते भीषण हो गई. इसके बाद आग दोनों तरफ बढ़ चली एक तरफ एटीएम में चली गई. जहां पर एटीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. उसमें बताया जा रहा है लाखों रुपए थे, वह भी जलकर खाक हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक उपकरणों के माध्यम से आग पूरे बैंक में फैल गई.
ऐसे में बैंक के सभी एसी पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. इसके साथ ही बैंक काउंटर, पंखे, फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर और सीसीटीवी सिस्टम भी आग की भेंट चढ़ गए हैं. हालांकि गनीमत रही कि कैश और लॉकर रूम में एसी नहीं था. तो आग वहां तक नहीं पहुंची और वहां पर रखा हुआ करोड़ों का कैश और लॉकर में रखे हुए लोगों के सामान बच गए हैं. बैंक के किराए पर ले रखी इस बिल्डिंग में प्रथम तल पर मकान मालिक और द्वितीय तल पर कोचिंग स्टूडेंट रहते हैं. गनीमत रही कि आग ऊपर तक नहीं पहुंची, समय रहते कंट्रोल कर ली गई.